बंदरों के उछल कूद से मजदूर पर गिरा ईंट, उपचार के दौरान मौत...

बंदरों का आतंक एक बार फिर शहर में बढ़ गया है. शहर के ज्यादातर कॉलोनियां बंदरों के आतंक के चपेट में है. अन्नदाता क्षेत्र मठ, शकरकंद गली में मजदूर मरम्मत का कार्य कर रहे थे. गुरुवार को एक मजदूर मठ के चबूतरे पर बैठा था. इसी दौरान बंदरों के उछल कूद से एक ईंट मजदूर के सिर पर जा गिरा. 

बंदरों के उछल कूद से मजदूर पर गिरा ईंट, उपचार के दौरान मौत...

वाराणसी, भदैनी मिरर। बंदरों का आतंक एक बार फिर शहर में बढ़ गया है. शहर के ज्यादातर कॉलोनियां बंदरों के आतंक के चपेट में है. अन्नदाता क्षेत्र मठ, शकरकंद गली में मजदूर मरम्मत का कार्य कर रहे थे. गुरुवार को एक मजदूर मठ के चबूतरे पर बैठा था. इसी दौरान बंदरों के उछल कूद से एक ईंट मजदूर के सिर पर जा गिरा. 

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय और थानाध्यक्ष दशाश्वमेध ने घायल मजदूर को मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा भिजवाया . जहां उपचार के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई है.

मृतक राज मिस्त्री की शिनाख्त राजकुमार (45) के रूप में हुई है . जो मूल रूप से प्रह्लादघाट का रहने वाला है. मृतक 10 वर्ष पूर्व प्रहलाद घाट से अपनी संपत्ति बेचकर चला गया था. पिछले 20 सालों से मृतक का उसकी पत्नी नीलम और उसके बच्चों सोनू व पूजा से कोई संबंध नहीं था. वर्तमान में पिछले एक दो महीने से मीर घाट में रहता था इसके पहले डुमरी पड़ाव में किराए के कमरे में रहता था.