मसाला कारोबारी से 3.30 लाख की उचक्कागिरी, संदिग्धों से पुलिस कर रही पूछताछ...

मसाला कारोबारी को राजातालाब में उचक्कों ने निशाना बनाया है. पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई है.

मसाला कारोबारी से 3.30 लाख की उचक्कागिरी, संदिग्धों से पुलिस कर रही पूछताछ...

वाराणसी, भदैनी मिरर। राजातालाब थाने से चंद कदम की दूरी पर मसाला कारोबारी को उचक्कों ने निशाना बनाया है. पुलिस को चार संदिग्धों पर संदेह है. उचक्कों ने 3.30 लाख ले उड़े़ है. इस मामले में कारोबारी ने राजातालाब थाने में मुकदमा दर्ज कराया. सूचना मिलने पर एडीसीपी (गोमती जोन) टी. सरवणन और एसीपी अजय श्रीवास्तव ने राजातालाब थाने पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली.

जानकारी के अनुसार मसाला कारोबारी निखिल गुप्ता निवासी भैरवतालाब‚ कचनार गांव में अपनी एजेंसी पर बाइक से पहुंचा था. बाद में वहां पहुंचे उचक्कों ने बाइक की डिग्गी में रखे पैसे मौका देख उड़़ा दिया. व्यापारी बाहर आया तो बाइक की डिग्गी में पैसे नहीं थे. पीड़ित की शिकायत पर पहुंची थाना प्रभारी राजातालाब सुमित्रा देवी ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला. फुटेज में कुछ संदिग्ध गली से बाहर जाते दिखे. थाना प्रभारी का कहना था कि गुरुवार को व्यापारी ने मौखिक सूचना दी थी. पुलिस ने मामले में कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.