वाराणसी: दूध गर्म करते समय बड़ा हादसा, गैस लीक होने से 7 झुलसे, मची चीख पुकार, घायलों में दो बच्चे भी शामिल
आदमपुर थाना क्षेत्र के कोनिया धोबीघाट इलाके में एक घर मे गैस लीक होने से आग लग ग़ई।
वाराणसी। आदमपुर थाना क्षेत्र के कोनिया धोबीघाट इलाके में एक घर मे गैस लीक होने से आग लग ग़ई। जानकारी के अनुसार, शादी के लिए घर में मेहमानों का जमावड़ा लगा हुआ था। इसी दौरान गैस पर दूध गर्म करते समय अचानक गैस सिलेंडर का रेगुलेटर लीक होने से आग लग गई।
आग की चपेट में आने और उसे बुझाने के प्रयास में कुल 7 लोग आग की चपेट में आ गए। घटना के तुरंत बाद, परिवार और पड़ोसियों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना पर लाटभैरव चौकी से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायलों को तत्काल मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा पहुंचाया, जहां उपचार जारी है। चिकित्सकों ने चार महिलाओं को गंभीर स्थिति में माना है। जानकारी पाकर एसीपी कोतवाली ईशान सोनी भी अस्पताल पहुंचे। वहीं झुलसे लोगों के अस्पताल पहुंचने पर चीख पुकार मची है।
आदमपुरा के बिजईपुरा, कोनिया आम की बाड़ी निवासी सतोष पांडे की बेटी शिवानी की आज शादी है और घर पर मेहमानों का जुटान हुआ है। मेहमानों के लिए सुबह से चाय नाश्ता तैयार किया जा रहा था, इसके लिए हलवाई किचन में दूध गर्म कर रहे थे। अचानक गैस भट्टी में लगा रेगुलेटर लीक करने लगा, जब तक हलवाई कुछ समझते गैस ने आग पकड़ लिया।
चंद सेकेंड में आग विकराल हो गई और घर की महिलाएं आग बुझाने के लिए दौड़ी। तेज आग की लपटों में सभी चपेट में आ गईं, एक दूसरे को बचाने के प्रयास में चारों महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं। वहीं पास में खेल रहे दो मासूमों समेत तीन बच्चे भी झुलस गए। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और कंबल-बालू डालकर आग बुझाई।
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
घटना में घायल सभी 7 लोगों को तुरंत मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा ले जाया गया, जिसमें अनीता मिश्र (48) सोनी (42), अन्नपूर्णा (48), शैली (22),पार्थ (7), कार्तिक (2) पिंकी (40) शामिल है, जिनका इलाज चल रहा है। सभी को बर्न वार्ड में भर्ती किया गया है।