प्राथमिक विद्यालयों में धूमधाम से मनाई गई महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती
प्रेमापुर प्राथमिक विद्यालय पर प्रभारी प्रधानाध्यापक अनीता भारती के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
पीडीडीयू, भदैनी मिरर। नगर सहित क्षेत्र के तमाम प्राथमिक विद्यालयों में महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनायी गई। इसी क्रम में प्रेमापुर प्राथमिक विद्यालय पर प्रभारी प्रधानाध्यापक अनीता भारती के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके बाद महापुरुषों के सम्मान में झंडारोहण किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने महापुरुषों के बारे में कविताएं,भाषण इत्यादि प्रस्तुत किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रधानाध्यापिका द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। अंत में बच्चों में मिष्ठान वितरण कर उनका मुंह मीठा कराया गया। इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक अनीता भारती, अध्यापिका ज्योति यादव,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
इसके अलावा नगर नगर पंचायत कार्यालय में अधिशासी अधिकारी मेहीलाल गौतम द्वारा महापुरुष महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर नमन किया गया।इसके साथ ही भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा नगर के गांधी पार्क परिसर में पहुंचकर गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया साथ ही सभासदों व नगर के वरिष्ठ व सम्मानित नागरिकों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से सभासद रामबाबू सोनकर, सभासद राजेश चौहान,सभासद संदीप मौर्य,कैलाश जायसवाल,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
संवाददाता कार्तिकेय पांडेय