पत्रकार और पुलिस ने मिलकर लौटाया युवक का सड़क पर गिरा पैसों से भरा पर्स, हो रही सराहना...
चंदौली के चकिया नगर के मुहम्मदाबाद पुल के पास पैसों से भरे पर्स को पत्रकार और पुलिस ने मिलकर उसके स्वामी को लौटाया.
चंदौली, भदैनी मिरर। चकिया- नगर के मुहम्मदाबाद पुल के पास से रविवार की देर शाम एक युवक का गिरा हुआ पैसा पत्रकार कार्तिकेय पांडेय द्वारा पाया गया। जिसकी सूचना स्थानीय कोतवाली पुलिस को दी गई। कई घंटे तक अथक प्रयास करने के बाद दीपावली के त्यौहार पर सराहनीय कार्य करने के क्रम में खोजबीन कर पत्रकार व पुलिस के सहयोग से युवक को उसका पैसा वापस लौटा दिया गया। पैसा पाकर युवक के चेहरे पर खुशी लौट आई। वही उसने पुलिस प्रशासन और पत्रकार को धन्यवाद ज्ञापित किया।
मिली जानकारी के मुताबिक चकिया कोतवाली क्षेत्र के तिलौरी गांव निवासी विकास मौर्य रविवार को एटीएम से पैसा निकाल कर पेट्रोल पंप से तेल घर आकर वापस घर लौट रहा था कि मोहम्मदाबाद पुल के समीप उसका पैसा अचानक पर्स से निकलकर सड़क पर गिर गया। जिसके बाद नजर पड़ने पर पत्रकार कार्तिकेय पांडे द्वारा उक्त विषय को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन को सूचना देने के साथ ही सौंप दिया गया। वही कई घंटे तक अथक प्रयास करने के बाद पत्रकार कार्तिकेय पांडेय व कोतवाली के आरक्षी धर्मेंद्र यादव द्वारा मिलकर उक्त पैसे को चौकी प्रभारी हरिकेश के सहयोग से दीपावली के त्यौहार पर सराहनीय कार्य करते हुए युवक वापस लौटा दिया गया। जिसके बाद खोया हुआ पैसा पाकर युवक के चेहरे पर खुशी छा गई। वहीं उसने स्थानीय पुलिस प्रशासन व पत्रकार का धन्यवाद ज्ञापित किया।
संवाददाता कार्तिकेय पांडेय