इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर जल शक्ति मंत्री ने किया रवाना, स्मार्ट सिटी के कार्यों का बस से लिया जायजा...
नगर विकास विभाग द्वारा मिले इलेक्ट्रिक बसों को गुरुवार को जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
वाराणसी,भदैनी मिरर। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अपने वाराणसी दौरे के तीसरे दिन मेयर मृदुला जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, नीलकण्ठ तिवारी, मण्डलायुक्त दीपक अग्रवाल तथा जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की उपस्थिति में नगर विकास विभाग से प्राप्त इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर सर्किट हाउस से रवाना किया। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों ने बस से भ्रमण किया और स्मार्ट सिटी द्वारा कराये जा रहे कार्यों का निरीक्षण करने सिगरा स्टेडियम व कम्पोज़िट विद्यालय महमूरगंज भेलूपुर ज़ोन नगर क्षेत्र इंग्लिश हिन्दी मीडियम पहुंचे।
इसके साथ ही जल शक्ति मंत्री द्वारा सिगरा स्टेडियम में निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्यों की जानकारी ली गई और कार्यों को गुणवत्तापूर्ण व समय पर पूरा कराने का निर्देश दिया गया। इसके पश्चात् कम्पोज़िट विद्यालय महमूरगंज भेलूपुर ज़ोन नगर क्षेत्र पहुंचे। भ्रमण के दौरान भवन पर पानी लीकेज देख कर उसे ठीक कराने का निर्देश दिया। मौके पर स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक वासुदेवन द्वारा प्रोजेक्ट के बारे में जल शक्ति मंत्री को विस्तार से जानकारी दी गयी।