सीवर-सड़क की समस्या से परेशान जनता का जेई का झेलना पड़ा आक्रोश, भदैनी के जैन मंदिर के पास का मामला...
भेलूपुर के जैन मंदिर के पास कई महीनों से लोग पानी सीवर और खराब सड़क मार्ग समस्या से जूझ रहें है. इससे आक्रोशित महिलाओं और स्थानीय नागरिकों ने आज जलकल के जेई दीपक सिंह को घेर लिया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर के जैन मंदिर के पास कई महीनों से लोग पानी सीवर और खराब सड़क मार्ग समस्या से जूझ रहें है. इससे आक्रोशित महिलाओं और स्थानीय नागरिकों ने आज जलकल के जेई दीपक सिंह को घेर लिया.
स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि घरों में सीवर का पानी सप्लाई के साथ पहुंचने की कई बार शिकायत की, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हुई. जिससे उनमें काफी आक्रोश है. स्थानीय नागरिकों ने कहा जो कार्य हुआ है वह भी आधा-अधूरा ही है. लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा, जिनके घरों तक पहुंच भी रहा है तो उसमें सीवर का गंदा पानी पहुंच रहा है. जिसके कारण महिलाएं काफी आक्रोशित थी. आज जलकल के जेई जब यहां पहुंचे तो आक्रोशित महिलाओं ने उन्हें घेर लिया. कुछ स्थानीय नागरिकों के हस्तक्षेप के बाद उन्हें छोड़ा गया. महिलाओं का कहना है कि अगर जल्द से जल्द हमारी समस्याओं का निस्तारण नहीं होता है तो हम यहां पर अनशन पर बैठेंगी.
भदैनी स्थित स्याद्वाद महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि पिछले तीन साल से सीवर लाइन ब्लॉक थी पानी की लाइन में बालू फसा हुआ था. मुख्यमंत्री योगी, पीएम मोदी, वाराणसी के डीएम विधायक, मेयर, सांसद सबको पत्र लिख कर समस्या से अवगत कराया था, बावजूद इसके कुछ नहीं हुआ. पत्र लिखने के लंबे समय बाद नवंबर में लेटर आया कि सीवर लाइन का कार्य जल्द से जल्द काम पूरा हो जाएगा.
जलकल विभाग जोन दक्षिणी के भेलूपुर वार्ड अन्तर्गत शिवाला वार्ड में जैन तीर्थ क्षेत्र से हनुमान मन्दिर, शिवाला तक सीवर लाइन बदलने का कार्य (कार्य की लम्बाई- 150 मी०) 12 लाख रुपए स्वीकृत किया गया था. कार्य का लोकार्पण फरवरी 2024 में किया गया था. मेयर ने इसका शिलान्यास किया उन्होंने मेरे सामने ठेकेदार से पूछा कब तक काम पूरा हो जाएगा तो उसने कहा होली के पहले तक, लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक कुछ नहीं हुआ. इस दौरान दर्जनों की संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल रहीं.