डिप्टी सीएम केशव मौर्या के बयान का भाजपा विधायक सुशील सिंह ने किया समर्थन, कहा- कुछ लोग गुमराह हैं...
डिप्टी सीएम केशव मौर्या के संगठन और सरकार वाले बयान के बाद यूपी की राजनीति में सियासी हलचल तेज हो गई है. वहीं डिप्टी सीएम के इस बयान का चंदौली के सैयदराजा से भाजपा विधायक सुशील सिंह ने समर्थन किया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। डिप्टी सीएम केशव मौर्या के संगठन और सरकार वाले बयान के बाद यूपी की राजनीति में सियासी हलचल तेज हो गई है. वहीं डिप्टी सीएम के इस बयान का चंदौली के सैयदराजा से भाजपा विधायक सुशील सिंह ने समर्थन किया है.
वाराणसी के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सुशील सिंह ने कहा कि संगठन हमेशा सरकार से बड़ा होता है. किसी भी दल में संगठन ही सरकार बनता है. बिना संगठन के कभी भी सरकार नहीं बनती. कहा कि संगठन से जुड़ा हर एक व्यक्ति उसका कार्यकर्ता होता है.
वहीं 2027 में योगी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के सवाल पर सुशील सिंह ने कहा कि इसका फैसला पार्टी और संगठन करेगी. हम सभी उस संगठन के कार्यकर्ता हैं. कुछ लोग गुमराह हैं, उनको समझना चाहिए कि सरकार बड़ा नहीं होता संगठन बड़ा होता है.
बता दें कि यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के तेवर जुदा – जुदा दिखाई दे रहे है. वहीं, भाजपा के भीतर ताबड़तोड़ बैठक-मुलाकातों से ये संकेत मिल रहे हैं कि यूपी भाजपा जरूर कोई बड़ी सियासी रणनीति तैयार करने में जुटी हुई है, जिसके चलते लखनऊ से लेकर दिल्ली तक सियासी पारा हाई हो गया है.
पहले सीएम योगी के सामने ही केशव मौर्य का संगठन को सरकार से बड़ा बताना, फिर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में खुद को कार्यकर्ता कहना, इसके बाद अब अचानक दिल्ली पहुंचकर जेपी नड्डा से मुलाकात करना… इन घटनाक्रमों को देखने के बाद साफ़ पता चलता है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के बीच आपसी मनमुटाव पैदा हो रहा है.