इंटरस्टेट तीन बाइक चोर गिरफ्तार: चोरी की 15 मोटर साइकल तमंचा और कारतूस बरामद, DCP ने पुलिस टीम को दिया रिवार्ड...

लंका पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. लौटूवीर पुलिया के पास बबूराही से लंका पुलिस ने इंटर स्टेट तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार कर 15 चोरी की बाइक बरामद किया है.

इंटरस्टेट तीन बाइक चोर गिरफ्तार: चोरी की 15 मोटर साइकल तमंचा और कारतूस बरामद, DCP ने पुलिस टीम को दिया रिवार्ड...

वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. लौटूवीर पुलिया के पास बबूराही से लंका पुलिस ने इंटर स्टेट तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार कर 15 चोरी की बाइक बरामद किया है. पुलिस टीम ने चोरों के पास से तमाचा और कारतूस भी बरामद किया है. इसका खुलासा डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार ने बीएचयू चौकी पर आयोजित प्रेसवार्ता में की. डीसीपी ने इस खुलासे के लिए लंका पुलिस टीम को ₹20 हजार के इनाम की घोषणा की.

डीसीपी काशी जोन ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों की पहचान बहुआरे (जमालपुर) मिर्जापुर निवासी संजय खरवार के आलावा दोनों सिहोरिया (चांद) भभुआ बिहार निवासी कन्हैया सिंह और दीपक कुमार है. तीनों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह वाराणसी शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में घूमकर बाइक चोरी करते है और फिर एक जगह इकट्ठा करके बिहार में ले जाकर बेच देते है. पुलिस को चोरों ने बताया कि उनके जीविकोपार्जन और शौक पूरा करने का उनका यही जरिया है. तमंचा और कारतूस के बारे में बताया कि बिहार से खरीदकर अपने पास रखते है ताकि कोई उलझे नही. इससे हमारा काम और आसन हो जाता है. गिरफ्तार संजय खरवार पहले का पहले से अपराधिक इतिहास है.

गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकान्त मिश्र, चौकी प्रभारी नगवां, अजय कुमार, चौकी प्रभारी बीएचयू शिवाकर मिश्र, चौकी प्रभारी संकटमोचन विकास कुमार मिश्रा, दरोगा रोहित त्रिपाठी, श्री प्रशांत शिवहरे के अलावा कांस्टेबल राकेश कुमार यादव, विजय भारत मौर्या, कमलेश कुमार राजभर, ज्ञानेन्द्र कुमार चौधरी, अजय कुमार सिंह, विरेन्द्र यादव, अमित शुक्ला, कृष्ण कांत पाण्डेय, सूरज भारती शामिल रहे.