वाराणसी में किशोरी को शराब पिलाकर दुष्कर्म मामले में दो के खिलाफ केस दर्ज, शिवपुर थानेदार से मांगा गया स्पष्टीकरण...

किशोरी को शराब पिलाकर गेस्ट हाउस में दुष्कर्म के मामले में ज्वाइंट सीपी ने महिला थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया.

वाराणसी में किशोरी को शराब पिलाकर दुष्कर्म मामले में दो के खिलाफ केस दर्ज, शिवपुर थानेदार से मांगा गया स्पष्टीकरण...

वाराणसी, भदैनी मिरर। किशोरी को शराब पिलाकर गेस्ट हाउस में दुष्कर्म के मामले में ज्वाइंट सीपी ने महिला थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया. महिला थाने में दो आरोपियों प्रिंस गुप्ता और उत्कर्ष चौहान चांदमारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए महिला थानाध्यक्ष निकिता सिंह दबिश दे रही है. मामले को अनसुना करना शिवपुर प्रभारी निरीक्षक को भारी पड़ सकता है. ज्वाइंट सीपी डॉ. के एजिलरसन ने स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही एसीपी कैंट से भी सवाल जवाब की बात कही है.

बता दें, शिवपुर थानेदार की इसके पहले भी कई शिकायत अफसरों तक पहुंची है.

बड़ागांव थाना क्षेत्र निवासी किशोरी इंटर की छात्रा का आरोप है कि उसी कॉलेज के दसवीं के दो छात्रों से उसकी दोस्ती थी और दोनों ने उसे शहर घूमाने की बात कहकर छह दिन पहले बुलाया. किशोरी अपनी एक महिला मित्र के साथ बुलाये स्थान पर पहुंची। आरोप है कि इस दौरान दोनों को मुलाकत के लिए गेस्ट हाउस में लाया गया, पीड़िता को जबरन शराब पिलायी और दुष्कर्म किया गया जबकि उसकी सहेली के साथ भी छेड़छाड़ की गयी। इस मामले में जब किशोरी शिवपुर पुलिस से शिकायत दर्ज कराने पहुंची तो उसकी नहीं सुनी गयी आरोप है कि उसे थाने से लौटा दिया गया। ऐसे में युवती ने पुलिस कमिश्नर के यहां गुहार लगायी। सीपी ने निर्देश पर ज्वाइंट सीपी डॉ. के एजिलरसन ने तत्काल मामले का संज्ञान में लिया और शिवपुर थाना प्रभारी को फटकार लगाने के साथ ही स्पष्टीकरण मांगा। साथ ही महिला थाना पुलिस को इस मामले में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। महिला थाना पुलिस युवती को बुधवार को मुकदमा दर्ज करने के बाबत बुलाया और घटना से संबन्धित पूछताछ के बाद कार्रवाई आगे बढ़ायी।