एपेक्स हॉस्पिटल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एपेक्स हॉस्पिटल के चिकित्सकों, नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ, डीएनबी, बीएएमएस, फार्मेसी, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्यों प्रो. रमर गुरुसामी, डॉ अक्षय दीक्षित, डॉ अवनीश, डीन प्रो सुनील मिस्त्री एवं फैकल्टी द्वारा एपेक्स हॉस्पिटल प्रांगण में 78वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन हुआ.
वाराणसी। एपेक्स हॉस्पिटल के चिकित्सकों, नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ, डीएनबी, बीएएमएस, फार्मेसी, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्यों प्रो. रमर गुरुसामी, डॉ अक्षय दीक्षित, डॉ अवनीश, डीन प्रो सुनील मिस्त्री एवं फैकल्टी द्वारा एपेक्स हॉस्पिटल प्रांगण में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चेयरमैन डॉ एसके सिंह, निदेशक डॉ स्वरूप पटेल, डॉ अंकिता पटेल, प्रो आनंद कुमार, डॉ एसपी सिंह, डॉ अजय सूरज सिंह, डॉ अखिल सरीन, डॉ अभिषेक सिंह की उपस्थिति में मुख्य अतिथि प्रोफेसर आईआईटी बीएचयू एवं पूर्व वीसी एकेटीयू प्रो. पीके मिश्र, काशी विश्वनाथ न्यास के सदस्य प्रो. ब्रिज भूषण ओझा, डिजिटल इंडिया डायरेक्टर संजीव सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया.
सामूहिक राष्ट्रगान के पश्चात विशेष कार्यक्रम मे चिकित्सकों के बच्चों ओनिश पटेल ने पियानो एवं सोलो डांस और रेयांश सरीन ने तबला वादन और एपेक्स नर्सिंग, फिजियोथेरेपी एवं पैरमेडिकल कॉलेज के छात्रों द्वारा देशभक्ति से भरे हुए नृत्य, गीत, स्पीच एवं स्किट विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.
मुख्य अतिथि सहित अतिथियों ने अपने संभाषण में कहा कि एक सशक्त, स्वाभिमानी और सतत विकासशील भारत की परिकल्पना सॉफ्ट, डिजिटल और ग्रीन इन तीन स्तंभों पर ही आधारित है और देश की संस्कृति, विचारधारा और सांस्कृतिक धरोहर के उत्थान से ही विकसित भारत का निर्माण की परिकल्पना की जा सकती है. एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित तिरंगा रैली, वाद-विवाद, क्विज, पोस्टर प्रतियोगिता एवं विभाजन स्मृति दिवस पर आयोजित विभाजन की विभीषिका सेमिनार की प्रशंसा करते हुए डिजिटल क्षमताओं को विकसित कर प्रौद्योगिकी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने के लिए छात्रों एवं हेल्थ केयर वर्कर्स को पूर्ण निष्ठा एवं सेवा भाव के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया. कार्यक्रम का समापन एपेक्स मेडिकल शिक्षण संस्थानों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाल कर किया गया.