Video : नवनीता कुंअर स्कूल में धूम-धाम से मना स्वतंत्रता दिवस छात्रों ने पेस किया संस्कृतिक कार्यक्रम

नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल, सुसुवाही मैं बच्चों के द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम के बीच स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।

वाराणसी। नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल, सुसुवाही मैं बच्चों के द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम के बीच स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हर्षोल्लास के बीच फहराया गया। बच्चों को स्वतंत्रता दिवस समारोह के बारे में स्कूल प्रबंधन से जुड़े सदस्यों ने विस्तार से बताया।

स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ ब्रह्मा देव सिंह (एक्स रेक्टर ) काशी हिन्दू यूनिवर्सिटी ( रिटायर्ड एच. ओ. डी. बायो टेक्नोलॉजी ) के कर कमलों द्वारा विद्यालय  के  प्रबंधक राजेश कुमार राय, उपाध्यक्ष प्रवीण राय, प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय तथा समन्वयक ए.के वर्मा की उपस्थिति में मां भारती के प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन-पुष्प अर्पण तथा ध्वजारोहण के साथ किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात सभी ने तिरंगे को सलामी दी तथा जोश के साथ भारत के महापुरुषों तथा वीर सपूतों को याद करते हुए नारे लगाए। तदोपरांत  विद्यालय परिसर स्थित सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने वंदे मातरम नृत्य प्रस्तुति से झंडे को सम्मान दिया। विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय ने  स्वागत संबोधन में स्वतंत्रता के वास्तविक मूल्यों को परिचित कराते हुए, विद्यार्थियों में देशभक्ति तथा समाज विकास की भावनाओं को विकसित करने के महत्व को अवलोकित किया। प्रबंधक राजेश कुमार राय ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के महत्व को बताते हुए उनसे देश की राष्ट्र की एकता और अखंडता  के लिए कार्य करने का आवाहन किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों को याद किया तथा देश तथा समाज के विकास के मूल मित्रों को उजागर करते हुए अपने विचार रखें और विद्यालय के अनुशासनात्मक वातावरण को भी सराहा। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसने सभी को मंत्र मुक्त कर दिया। कार्यक्रम में नृत्य, गायन, भाषण तथा कविता की प्रस्तुतियां दी गई, जिसमें श्रेया, वंशिका जान्या , सृष्टि, अंकिता, जोयना ने नृत्य प्रस्तुति दी, कविश, अंकिता, ममता, आराध्या ने गायन तथा प्रगुन, श्रेयासी, दिव्यांशी, हिमानी ने हिंदी, अंग्रेजी तथा संस्कृत भाषा में भाषण दिया।
कार्यक्रम का समापन समन्वयक  ए. के. वर्मा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका शेफाली तथा छात्र नैना- सोनाक्षी ने किया।