केवी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

स्वतंत्रता दिवस का आयोजन कर्मनवीर सुसवाही स्थित केवी पब्लिक स्कूल में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

वाराणसी, भदैनी मिरर। स्वतंत्रता दिवस का आयोजन कर्मनवीर सुसवाही स्थित केवी पब्लिक स्कूल में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में वरिष्ठ वॉलीबॉल खिलाड़ी एवं रेल अधिकारी सर्वेश कुमार पांडेय और राष्ट्रीय हाकी कोच आनंद पाठक बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे.

कार्यक्रम में स्कूल की छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मौजूद लोगों का मन मोह लिया. स्कूल के प्रबंधक डॉ. अजय कुमार पांडेय ने इस अवसर पर बच्चों को मित्रता का संदेश देते हुए उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है. इसको बचाने, पर्यावरण को सुरक्षित रखने पर जोर दिया. मोबाइल से होने वाली विकृतियों के प्रति सावधान किया.

स्कूल की प्रधानाचार्य अखिलेश पांडेय मधु ने इस अवसर पर मुख्य अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया. कार्यक्रम का संचालन वंदना बेताल एवं सिमरन श्रीवास्तव ने किया. जिसमें स्कूल की प्राध्यापिकाएं एवं अध्यापक उपस्थित थे.