डिप्टी सीएम ने फहराया 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज, किया विशाल तिरंगा यात्रा का नेतृत्व, हजारों काशीवासी हुए शामिल

78वें स्वतंत्रता दिवस पर वाराणसी में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई.

डिप्टी सीएम ने फहराया 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज, किया विशाल तिरंगा यात्रा का नेतृत्व, हजारों काशीवासी हुए शामिल

वाराणसी, भदैनी मिरर। 78वें स्वतंत्रता दिवस पर वाराणसी में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई. प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर में 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया और राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने सभी काशीवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.

तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में काशीवासी शामिल हुए. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से तिरंगा यात्रा की शुरूआत हुई, जो शहर में विभिन्न इलाकों का भ्रमण करते हुए गंतव्य तक पहुंचकर समाप्त होगी. इसके बाद तिरंगा यात्रा की शुरूआत हुई. डिप्टी सीएम के इसका नेतृत्व किया. तिरंगा यात्रा में मंडलायुक्त, डीएम समेत आला अधिकारी व हजारों की संख्या में काशीवासी शामिल हुए.

इस अवसर पर डिप्टी सीएम ने कहा कि काशी से सांसद और प्रधानमंत्री मोदी ने आज 11वीं बार दिल्ली के लालकिले पर तिरंगा फहराकर देशवासियों को संबोधित किया. इसके लिए प्रधानममंत्री को बधाई. हम उनके संदेश का अनुसरण करने का संकल्प लेते हैं.