तवरूक प्रसाद के नाम पर युवक ने रसगुल्ले में खिलाया नशीला पदार्थ, सात लोग अस्पताल में भर्ती, 1 के खिलाफ FIR दर्ज...

तवरूक प्रसाद के नाम पर युवक ने रसगुल्ले में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया. जिससे चायविक्रेता के परिवार के लोग अचानक बेहोश हो गए. तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल भिजवाया गया.

तवरूक प्रसाद के नाम पर युवक ने रसगुल्ले में खिलाया नशीला पदार्थ, सात लोग अस्पताल में भर्ती, 1 के खिलाफ FIR दर्ज...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जैतपुरा थाना क्षेत्र के जमालुद्दीनपुरा में एक ही परिवार के सात लोग नशीला रसगुल्ला खाने से गुरुवार रात अचानक अचेत होने लगे. घटना के बाद मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई. आनन-फानन में सभी को मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में भर्ती करवाया गया. सूचना मिलते ही डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम, एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय अस्पताल पहुंचकर सभी का हालचाल जानने के बाद जांच के लिए पुलिस टीम गठित की. पीड़ित गौतम राजभर की तहरीर के आधार पर जैतपुरा पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में शुक्रवार सुबह सात बजे एक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

जमालुद्दीनपुरा निवासी गौतम राजभर के मुताबिक गुरुवार की रात्रि साढ़े दस बजे उसकी चाय की दुकान पर नौसाद अली निवासी लल्लापुरा कला थाना सिगरा चाय पीने के लिए आया. नौसाद अपने साथ एक मिठाई के छोटे डिब्बे में रसगुल्ला ले आया और कहा कि यह तवरूक प्रसाद है जो नौचन्दी फातीया पढकर लाया हूँ. श्रद्धापूर्वक नौसद ने गौतम राजभर सहित उनके परिवार के गायत्री देवी (60), ममता देवी (36), रेखा राजभर (25),अमन (12), शिवा (10), राधिका (5) और पायल को खिलाया. गौतम ने आरोप लगाया की नौशाद सभी लोगो को जान मारने की नियत से नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया सभी लोग तत्काल बेहोश हो गये और अफरा-तफरी का माहोल बन गया काफी लोग इकट्ठा हो गये. सभी लोगो को मंडलीय अस्पताल कबीर चौरा मे भर्ती करवाया गया है.

पुलिस ने तहरीर के आधार पर नौसाद के विरूद्ध हत्या के प्रयास आईपीसी की धारा 307 और 328 में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है.