स्नान के दौरान एसएमएस कॉलेज के दो छात्र तुलसी घाट पर डूबे, तलाश जारी...
गंगा स्नान के लिए शुक्रवार की सुबह तुलसी घाट पहुंचे एसएमएस कॉलेज के छात्र गंगा में डूब गए. परिजनों को घटना की जानकारी पुलिस ने दे दी है. दोनों छात्रों का रेस्क्यू कराया जा रहा है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। गंगा स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने से एसएमएस कॉलेज के दो छात्र डूब गए. साथ स्नान कर रहे अन्य दोस्त के शोर मचाने पर स्थानीय गोताखोर बचाने के लिए पानी में कूदे लेकिन अभी भी तलाश जारी है. दुर्गाकुंड में रूम लेकर पढ़ाई करने वाले तीन दोस्त शुक्रवार सुबह गंगा स्नान के लिए तुलसीघाट पहुंचे थे.
मिली जानकारी के अनुसार आजमगढ़ के नन्हूपुर सिंधौरा निवासी मंगला श्रीवास्तव का पुत्र प्रखर श्रीवास्तव, आजमगढ़ निवासी अविनाश सिंह और जौनपुर निवासी अवनीश चौरसिया दुर्गाकुंड स्थित एक कमरा लेकर साथ में रहते है और एसएमएस कॉलेज में बीकॉम की पढ़ाई करते है. तीनों शुक्रवार सुबह गंगा स्नान के लिए तुलसीघाट पहुंचे और स्नान करने लगे. इसी दौरान प्रखर श्रीवास्तव गहरे पानी में जाने लगा जिसे पकड़ने के लिए अविनाश आगे पढ़ा और वह भी डूबने लगा. तीसरे साथी अवनीश चौरसिया के शोर मचाने पर स्थानीय गोताखोर पानी में कूदे.
सूचना मिलते ही मौके पर अस्सी चौकी प्रभारी राजकुमार वर्मा, प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर रामाकांत दूबे पहुंचे. अवनीश चौरसिया से जानकारी हासिल करने के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी गई है. वहीं, एनडीआरएफ, स्थानीय गोताखोर और स्थानीय पुलिस रेस्क्यू कर रही है.