बाउंसर लगाकर टमाटर बेचने के प्रकरण में तीन नामजद सहित अज्ञात पर लंका थाने में FIR दर्ज, जाँच जारी...

लंका क्षेत्र में टमाटर की दुकान पर सुरक्षा के लिए दो बाउंसर खड़ा करके विरोध करना सपा कार्यकर्त्ता अजय फौजी को भारी पड़ गई है.

बाउंसर लगाकर टमाटर बेचने के प्रकरण में तीन नामजद सहित अज्ञात पर लंका थाने में FIR दर्ज, जाँच जारी...

वाराणसी,भदैनी मिरर। लंका क्षेत्र में टमाटर की दुकान पर सुरक्षा के लिए दो बाउंसर खड़ा करके विरोध करना सपा कार्यकर्त्ता अजय फौजी को भारी पड़ गई है. वायरल वीडियों के आधार पर लंका पुलिस ने सोमवार दोपहर 12 बजे अजय फौजी, दो सब्जी विक्रेता सहित तीन नामजद और अज्ञात के खिलाफ के मुकदमा दर्ज किया है. अजय फौजी ने सस्ती लोकप्रियता के लिए सब्जी के दुकान पर बाउंसर खड़ा कर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया था. एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह ने बताया की आईपीसी 295A, 153A, और 505 (2) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.


बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी अजय फौजी के वायरल वीडियों को ट्वीट करते हुए कहा की टमाटर को Zप्लस सिक्य्यूरिटी दी जाए. जिसके बाद जिला प्रशासन सक्रीय हुआ. नगर निगम और पुलिस जाँच में स्पष्ट हुआ की दुकान में टमाटर रखकर बाउंसर लगाना एक योजना थी. जाँच में पता चला की सपा कार्यकर्त्ता अजय फौजी सही सब्जी विक्रेता को  पैसे दिए और दूसरी दुकान से टमाटर मंगवाकर खुद बैठकर बेचने लगा.