वाराणसी में राहुल गांधी ने बीजेपी के खिलाफ भरी हुंकार, कहा- चमचों ने सवाल किया...
लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण के मतदान से पहले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज वाराणसी पहुंचे है. यहां वो मोहनसराय गंगापुर में इंडी गठबंधन प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि, इस बार गरीब किसानों को कांग्रेस उनका हक देगी. बीजेपी सिर्फ अमीरों का कर्ज माफ करती है, गरीबों का नहीं. मोदी नहीं चाहते कि गरीबों के बच्चे आगे बढ़ें. गठबंधन की सरकार बनेगी तो सबका भला होगा.
वाराणसी, भदैनी मिरर। लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण के मतदान से पहले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज वाराणसी पहुंचे है. यहां वो मोहनसराय गंगापुर में इंडी गठबंधन प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि, इस बार गरीब किसानों को कांग्रेस उनका हक देगी. बीजेपी सिर्फ अमीरों का कर्ज माफ करती है, गरीबों का नहीं. मोदी नहीं चाहते कि गरीबों के बच्चे आगे बढ़ें. गठबंधन की सरकार बनेगी तो सबका भला होगा.
राहुल गांधी ने कहा, 4 जुलाई को सभी गरीबों के खाते में 8500 रुपए खटाखट-खटाखट आएंगे. आप जब सुबह उठकर अकाउंट चेक करोगे तो देखोगे आप खाते में खटाखट पैसा आ चुका है. राहुल ने कहा, चमचों ने सवाल किया हिंदुस्तान में अमीर लोग अमीर हो रहे हैं गरीब लोग गरीब इसके बारे में क्या सोचते हो, नरेंद्र मोदी ने कहा कि तुम क्या चाहते हो मैं सबको गरीब बना दूं. इन्होंने 16 लाख करोड़ रुपए अमीरों के माफ किए, अब हम करोड़ो रूपए गरीब परिवारों को देने जा रहे हैं.
राहुल गांधी ने कहा, BJP ने अरबपतियों को 16 लाख करोड़ रुपए दिए हैं. अब हम हिंदुस्तान की गरीब जनता को लाखों-करोड़ों रुपए देने जा रहे हैं. महालक्ष्मी योजना में हिंदुस्तान के गरीब परिवारों की लिस्ट बनेगी. हम गरीब परिवारों की एक महिला के खाते में हर साल 1 लाख रुपए डालेंगे. ये हमारी गारंटी है.
उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी और उनके नेताओं ने खुलकर बाबासाहेब के संविधान पर आक्रमण किया है. BJP के लोग कहते हैं कि अगर वे जीत गए तो संविधान को खत्म कर देंगे. मैं BJP से कहना चाहता हूं- ये आपकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती है. हमारे संविधान को दुनिया की कोई ताकत खत्म नहीं कर सकती.