बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मना हिंदी दिवस, छात्रों बताया गया हिंदी भाषा का महत्व
बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, डोमरी, पड़ाव में हिंदी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर बच्चों ने गीत-संगीत, नृत्य, भाषण, कविता और नाटक का शानदार प्रदर्शन किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, डोमरी, पड़ाव में हिंदी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक मुकुल पांडेय, प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी और वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलन कर हुआ. इस अवसर पर बच्चों ने गीत-संगीत, नृत्य, भाषण, कविता और नाटक का शानदार प्रदर्शन किया.
अपने संबोधन में विद्यालय के निदेशक मुकुल पांडेय ने हिंदी को मातृभाषा और जोड़ने वाली भाषा बताते हुए कहा कि हिंदी साहित्यकारों और कवियों ने इसे सर्वोच्च स्थान दिलाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने मुंशी प्रेमचंद, भारतेंदु हरिश्चंद्र, महादेवी वर्मा, जयशंकर प्रसाद, दिनकर, निराला और आचार्य सीताराम चतुर्वेदी जैसे विद्वानों के योगदान का स्मरण करते हुए बच्चों को इनसे प्रेरणा लेने और हिंदी को सर्वोपरि रखने का संदेश दिया.
प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया.