हाईकोर्ट ने गुरुवार तक ASI सर्वे को लेकर SC का आदेश रखा बरकरार, पुनः होगी सुनवाई...
ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे के खिलाफ हाईकोर्ट में मुस्लिम पक्ष की ओर से दायर याचिका पर चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर ने बुधवार को सुनवाई हुई.
वाराणसी, भदैनी मिरर। ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे के खिलाफ हाईकोर्ट में मुस्लिम पक्ष की ओर से दायर याचिका पर चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर ने बुधवार को सुनवाई हुई. इस दौरान उच्च न्यायालय में ASI के एडिशनल डायरेक्टर ने कोर्ट में हलफनामा दायर कर बताया की ढांचे को बिना कोई क्षति पहुंचाए सर्वे पूरी की जाएगी. जिसके बाद अंजुमन इंतजामिया कमेटी ने कोर्ट से हलफनामा पढ़कर अपनी आपत्ति लगाने के लिए समय मांगा है. जिस पर हाईकोर्ट ने शीर्ष अदालत के अंतरिम आदेश को बरकरार रखते हुए ASI सर्वे पर रोक लगाई है. हाईकोर्ट गुरुवार दोपहर साढ़े तीन बजे पुनः सुनवाई करेगा.
अधिवक्ता विष्णु जैन ने बताया की हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे पर कल सुनवाई तक रोक लगाई है. बता दें, कोर्ट को ASI ने 5% सर्वे पूरा होने की जानकारी दी है. गुरुवार को होने वाली सुनवाई के दौरान ASI के अधिकारी भी हाईकोर्ट में मौजूद रहेंगे.