चयनित युवक एवं महिला मंगल दलों को राज्यमंत्री ने वितरित किए खेल सामग्री किट, दिया यह बड़ा बयान...

बुधवार को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग जनपद के हरहुआ विकासखंड कार्यालय सभागार में गत वर्ष 2022–23 में चयनित 72 युवक मंगल दल एवं 72 महिला मंगल दल को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री किट वितरित किया गया।

चयनित युवक एवं महिला मंगल दलों को राज्यमंत्री ने वितरित किए खेल सामग्री किट, दिया यह बड़ा बयान...

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने बुधवार को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग जनपद के हरहुआ विकासखंड कार्यालय सभागार में गत वर्ष 2022–23 में चयनित 72 युवक मंगल दल एवं 72 महिला मंगल दल को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री किट वितरित की. यह जानकारी सूचना विभाग कार्यालय वाराणसी ने शाम साढ़े छह बजे दी. 

राज्यमंत्री ने कहा कि सरकारी नौकरियों में युवा कल्याण विभाग का स्टेट लेवल खेलकूद प्रतियोगिता में पदक प्राप्त विजेताओं को अवसर दिया जाएगा. प्रत्येक ग्राम पंचायतों में खेलकूद का मैदान का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. उन्होंने मंगल दल के कार्य के बारे में बताते हुए कहा कि प्राप्त खेल सामग्रियों का उपयोग ग्राम पंचायतों में निर्मित खेल मैदान में खिलाड़ियों की तैयारी के लिए किया जाएगा. जिन ग्राम पंचायतों में खेलकूद का मैदान नहीं है, वहां प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय, इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज के मैदानों पर युवाओं द्वारा उपयोग किया जाए. साथ ही भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने का कार्य मंगल दल करेगी. इससे बड़ी समाज सेवा कोई नहीं है. यह भी अवगत कराएं कि सरकारी नौकरियों में युवा कल्याण विभाग का स्टेट लेवल खेलकूद प्रतियोगिता में पदक प्राप्त विजेताओं को अवसर दिया जाएगा. प्रत्येक ग्राम पंचायतों में खेलकूद का मैदान का निर्माण कार्य कराया जा रहा है.

राज्यमंत्री ने बताया कि खेलो इंडिया एवं मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत निर्मित स्टेडियमो में बीपीएड धारको को रखा जायेगा. चयनित मंगल दल को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री किट मे प्रत्येक युवक मंगल दल को 5 वालीबाल, 1 वालीबॉल नेट, 1 एयर पंप, 5 फुटबॉल, 1 फिटनेस ट्यूब तथा प्रत्येक महिला मंगल दल को 5 वालीबाल, 1 वालीवाल नेट, 1 एयर पंप, 5 फुटबॉल, 3 स्किपिंग रोप का वितरण किया गया. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हंसराज विश्वकर्मा सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश/जिला अध्यक्ष भाजपा, सुरेंद्र नारायण सिंह पूर्व विधायक, केदारनाथ पूर्व विधान परिषद सदस्य, विनोद कुमार उपाध्याय उर्फ बबलू ब्लाक प्रमुख हरहुआ, अभिषेक सिंह चंचल ब्लाक प्रमुख चिरईगांव, आर०पी० सिंह क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, दीपांकर आर्य खंड विकास अधिकारी हरहुआ उपस्थित रहे.