गंगा में डूबे 2 युवक : आदमपुर में दादा के सामने डूबा पोता, नशे में धुत डूबे होटलकर्मी की गंगा में तलाश

गंगा में दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। प्रह्लादघाट पर राजस्थान से आया दर्शनार्थी अपने दादा के साथ गया था गंगा स्नान के लिए। वहीं तीन दोस्तों के साथ रविदास घाट पर होटल कर्मी नशे में धुत होकर गया था गंगा में नहाने।

गंगा में डूबे 2 युवक : आदमपुर में दादा के सामने डूबा पोता, नशे में धुत डूबे होटलकर्मी की गंगा में तलाश

वाराणसी,भदैनी मिरर। आदमपुर थाना अंतर्गत प्रह्लाद घाट पर बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए आया एक 22 वर्षीय दर्शनार्थी गंगा में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में जाने से डूब गया। बताया जा रहा की कुमावत गांव बकदर सिकर (राजस्थान) निवासी गोवर्धन दास सावन माह में दर्शन पूजन के लिए अपने पौत्र विकास के साथ काशी दर्शन के लिए आए थे। सुबह दादा और पोता प्रह्लाद घाट पहुंच कर गंगा स्नान कर रहे थे। इस दौरान विकास गहरे पानी में चला गया। जब तक घाट पर मौजूद लोग उसे बचाने की कोशिश करते तब तक विकास डूब गया।

मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने निजी गोताखोरों के साथ मिलकर विकास के शव को पानी से बाहर निकाला। वहीं आंखों के आगे पोते की मौत देख कर बुजुर्ग गोवर्धन दास बदहवाश हो गए। रोते बिलखते उन्होंने घटना की जानकारी परिजनों को दी।

वहीं घटना की जानकारी पाकर मौके पर आदमपुर पुलिस पहुंची और निजी गोताखोरों की मदद से घंटे भर के प्रयास के बाद विकास के शव को ढूंढ कर पानी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
नशे में धुत होटलकर्मी गंगा में स्नान के दौरान डूबा, दूसरे साथी को मल्लाहों ने बचाया, देर रात 3 साथियों के साथ पहुचा था घाट 

इधर भेलुपुर थाना क्षेत्र के महमूरगंज इलाके में स्थित एक होटल का मैनेजर 32 वर्षीय उज्जवल कुमार रविदास घाट पर गंगा में स्नान के दौरान डूब गया। बताया जा रहा की उज्जवलअपने दो साथियों सुंदरम और रितेश मिश्रा साथ मंगलवार की रात 1 बजे के करीब नगवा स्थित रविदास घाट पर बाइक से पहुंचे। तीनों कुछ देर घाट पर बैठे। 

जिसके बाद उज्ज्वल गंगा में स्नान करने की बात करने लगा। उज्ज्वल और सुंदरम नशे में धुत थे। इसके बाद सुंदरम और उज्ज्वल स्नान करने के लिए गंगा में उतर गए। इस दौरान घाट किनारे सोए नाविकों ने दोनों को काफी गहरा होने का हवाला देते हुए स्नान करने से मना किया।फिर भी दोनों उनकी बातों को अनसुना कर गंगा में कूद गए। गंगा जाने के बाद दोनों डूबने लगे। इस बीच वहां मौजूद रितेश मिश्रा ने शोर मचाया। तब जाकर नाविकों ने सुंदरम को किसी तरह गंगा से खींच कर बाहर निकला और उज्जवल डूब गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे नगवा चौकी प्रभारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि डूबने वाले की शव की तलाश कराई जा रही है। उज्ज्वल होटल में काम करने वाले जन्सा खरगूपुर के रहने वाले रितेश और कानपुर के रहने वाले सुंदरम के साथ रविदास घाट पहुंचा था। रितेश ने बताया कि उज्ज्वल और सुंदरम नशे में धुत थे।

उज्ज्वल कुमार बारी कॉपरेटिव कालोनी बोकारो  स्टील सिटी झारखण्ड का रहने वाला था। उसके पिता नरेंद्र कुमार सूचना मिलने के बाद परिजनों के साथ पहुंचे। मृतक अविवाहित था और महमूरगंज में एक होटल में मैनेजर की नौकरी करता था।