#Good News : BHU में डीआरडीओ द्वारा स्थापित पंडित राजन मिश्र कोविड़ अस्पताल शुरु, वेंटिलेटर युक्त वार्ड में भर्ती होने लगे मरीज...

#Good News : BHU में डीआरडीओ द्वारा स्थापित पंडित राजन मिश्र कोविड़ अस्पताल शुरु, वेंटिलेटर युक्त वार्ड में भर्ती होने लगे मरीज...

वाराणसी,भदैनी मिरर। कोविड़ संक्रमण से लड़ने के लिए बीएचयू एम्पीथियेटर में डीआरडीओ द्वारा स्थापित 750 बेड के पंडित राजन मिश्र कोविड़ अस्पताल को सोमवार से शुरु कर दिया गया। पहले इस अस्पताल को प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटित होना था लेकिन यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। सोमवार को सबसे पहले वेंटिलेटर युक्त 250 बेड के पहले वार्ड में क्रिटिकल मरीजों को अन्य अस्पतालों से शिफ्ट कर इलाज शुरु कर दिया गया। इस अस्पताल में 250 बेड के अन्य दो वार्ड को भी इस सप्ताह चालू कर दिया जाएगा। इसमें आक्सीजन सिलिंडर के द्वारा आक्सीजन आपूर्ति की जायेगी।

जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि सिपला कंपनी से 94 रेमडिसिविर अपोलो फार्मेसी को उपलब्ध करायी गयी है तथा उत्तर प्रदेश शासन की ओर से प्राप्त  ज़ायडस कंपनी की 72 रेमडिसिविर पंडित राजन मिश्र कोविड अस्पताल के नोडल आफिसर को सौंपी गयी। यह इंजेक्शन पूरी तरह निःशुल्क मरीजों को लगाया जायेगा। उन्होंने कहा कि आगे भी यह इंजेक्शन जरुरत के अनुसार उपलब्ध कराया जाएगा।

प्रधानमंत्री के दिशा निर्देशन में सेना द्वारा बनाये गये इस अस्पताल में सेना के डाक्टर, मेडिकल स्टाफ तथा मेडिकल कॉलेज के अंतिम वर्ष के छात्रों को ट्रेनिंग देकर नियुक्त किया गया है। आक्सीजन प्लांट युक्त इस अस्पताल में फार्मेसी, लैब, कैन्टीन, सेनिटाइजेशन, साफ सफाई आदि सभी की व्यवस्था की गयी है।
मरीजों के तीमारदारों के ठहरने, खाने पीने आदि के लिए गंगा भारती एनजीओ के द्वारा अस्पताल के साथ सहयोगार्थ निःशुल्क व्यवस्था की गयी है।

 
इस अवसर पर मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा, वीसी वीडीए ईशा दुहन, लेफ्टिनेंट कर्नल नितिन मिश्रा (प्रबंधक) डीआरडीओ, एडीएम सिटी, सीएमओ सहित सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।