वाह! CHC हाथी में हुआ सिजेरियन प्रसव, जाने क्यों करना पड़ा गर्भवती का ऑपरेशन...

वाराणसी के सेवापुरी स्थित हाथी सीएचसी में चिकित्सकों ने पहला सफल ऑपरेशन से प्रसव करवाया. इसके साथ ही इस सीएचसी में नॉर्मल और सिजेरियन दोनों प्रसव की सुविधा शुरु करवा दी गई.

वाह! CHC हाथी में हुआ सिजेरियन प्रसव, जाने क्यों करना पड़ा गर्भवती का ऑपरेशन...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सरकारी अस्पतालों में लगातार चिकित्सा सुविधाएं बेहतर की जा रही है. इसका ताजा उदाहरण है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गोद लिया गया वाराणसी के सेवापुरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) हाथी। जहां पहला ऑपरेशन से चिकित्सकों ने प्रसव करवाया. अब जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है. अब इस सीएचसी में सामान्य प्रसव के साथ ही सिजेरियन प्रसव की भी सुविधा शुरु कर दी गई है.


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने बताया कि जिले में प्रसव सम्बन्धी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं. जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी सामान्य प्रसव के साथ ही सिजेरियन प्रसव की सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश है. इस क्रम में ही सेवापुरी ब्लाक के सीएचसी हाथी में भी सिजेरियन प्रसव की सुविधा शुरू करते हुए शनिवार को गर्भवती सूरज देवी (25) का आपरेशन से पहला सफलतापूर्वक प्रसव कराया गया. यह आपरेशन में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ व डीआईओ डा. निकुंज कुमार वर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. अंजली शर्मा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. देवदत्त सिंह, डा. देवेंद्र कुमार, डा. जितेश नारायण, डा. जयगोविंद चौहान की देखरेख में किया गया. सीएचसी हाथी के अधीक्षक डा. हंसराज ने बताया कि खरगूपुर गांव निवासी विमल की पत्नी सूरज देवी को प्रसव पीड़ा के चलते शुक्रवार को यहां भर्ती कराया गया था. यह उसका दूसरा प्रसव था. पहले प्रसव के बाद उसके बच्चे की मौत हो गयी थी. वह उच्च जोखिम वाली गर्भवती थी. जांच में पता चला कि गर्भस्थ के गर्दन में नाल लिपटी हुई है. जच्चा-बच्चा की जान बचाने के लिए तत्काल आपरेशन की जरूरत थी. लिहाजा आपरेशन कर सुरक्षित प्रसव कराया गया. आपरेशन के बाद जच्चा-बच्चा स्वस्थ हैं.


 उन्होंने बताया कि इसके साथ ही सीएचसी हाथी में अब सामान्य प्रसव के साथ ही सिजेरियन प्रसव की सुविधा भी शुरू हो चुकी है। क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को इसका काफी लाभ मिलेगा। जरूरत पड़ने पर उन्हें सिजेरियन प्रसव की सुविधा उपलब्ध होगी।