रोहनिया में ट्रेन के समाने कूदा युवक, तो लंका में कुएं में गिरने से वृद्ध की मौत...

वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र रोहनिया में एक युवक ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी तो कमिश्नर के लंका में एक वृद्ध की कुएं में गिरने से मौत हो गई.

रोहनिया में ट्रेन के समाने कूदा युवक, तो लंका में कुएं में गिरने से वृद्ध की मौत...

वाराणसी,भदैनी मिरर। बड़े भाई से विवाद के बाद एक 17 वर्षीय युवक किशन पटेल ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. युवक रोहनिया के हरिहरपुर निवासी प्रकाश का पुत्र था. वह गांव में ही पान की दुकान चलाता था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

किशन पटेल तीन भाईयों में सबसे छोटा था. शनिवार सुबह किसी बात को लेकर बड़े भाई से विवाद हुआ. इसके बाद गुस्से में वह रेलवे लाइन के किनारे पहुंचा और प्रयागराज जा रही मालगाड़ी के सामने कूद कर जान दे दी. घटना के बाद पिता प्रकाश, मां कमला देवी और चार बहनों व भाइयों का रो रोकर बुरा हाल था.

कुएं में गिरने से वृद्ध की मौत

वहीं, लंका थाना क्षेत्र के भगवानपुर डाक घर के समीप सड़क किनारे स्थित कुएं में गिरने से जवाहिर विश्वकर्मा 95 की शनिवार को मौत हो गई। जवाहिर  के कुएं में गिरने की सूचना मिलने पर पहुंचे बीएचयू चौकी प्रभारी धीरेंद्र कुमार सिंह

ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। जवाहिर के पौत्र राजू ने बताया कि जवाहिर बुजुर्ग हो गए थे। घर से निकले दो मीटर दूर पर कुएं में किसी तरह गिर गए।