कोरोना संक्रमण का रौद्र रुप मिले 929 मरीज, दो की मौत, जिला जज का भी पढ़े आदेश...

कोरोना संक्रमण का रौद्र रुप मिले 929 मरीज, दो की मौत, जिला जज का भी पढ़े आदेश...

वाराणसी,भदैनी मिरर। प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण वाले जनपदों में शुमार बनारस में हर रोज कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या अपने पुराने सभी रिकार्ड तोड़ती जा रही है। शुक्रवार की शाम मिले रिपोर्ट के मुताबिक 929 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। जिसके बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 27045 हो गयी है। वाराणसी में अबतक कुल 22244 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक आज 2 व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं जिले में अब तक 397 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वर्तमान में जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4404 है।


वही वाराणसी जिला जज ओमप्रकाश त्रिपाठी ने पत्र जारी करते हुए आदेशित किया है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इलाहाबाद से प्राप्त दिशा-निर्देश के अनुसार जिला न्यायालय में लंबित मुकदमों में साक्षियों का बयान लेखबद्ध नहीं किया जाएगा। साक्षीगण अग्रिम आदेश मिलने के बाद ही न्यायालय में उपस्थित होंगे। सभी वादकारियों से भी अपील की गई है कि वे न्यायालय परिसर में अति आवश्यक कार्य होने पर ही आएं। साथ ही मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग करें और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करें। बिना मास्क के न्यायालय परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

जिला जज ने अधिवक्ताओं से भी अपील की है कि अति आवश्यक होने पर ही वादकारियों को न्यायालय परिसर में बुलाएं तथा न्यायालय कक्ष में कम से कम संख्या में तथा पुकार कराए जाने पर ही उपस्थित हो। किसी वादकारी अथवा अधिवक्ता की उपस्थिति ना आने पर पत्रावली में कोई प्रतिकूल आदेश पारित नहीं किया जाएगा।