डिप्रेशन में आकर युवती ने लगाई फांसी, झड़ते बालों से थी परेशान
लालपुर थाना क्षेत्र के लमही इलाके के प्रतिज्ञापूरी कॉलोनी में डिप्रेशन में आकर एक युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
वाराणसी। लालपुर थाना क्षेत्र के लमही इलाके के प्रतिज्ञापूरी कॉलोनी में डिप्रेशन में आकर एक युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. घर पहुंचे छोटे भाई ने बड़ी बहन को फांसी के फंदे पर लटका देख सकते में आ गया. उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंचकर लालपुर पुलिस ने शव को नीचे उतारा और आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार, बलिया जिले के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के उसरौली गांव के निवासी धनोज सिंह वाराणसी के लालपुर थाना क्षेत्र में प्रतिज्ञापुरी कॉलोनी परिवार के साथ रहते हैं. धनोज सिंह ने बताया कि वो और उनकी पत्नी सहित बड़ी बेटी अपने-अपने नौकरी पर गए थे. छोटा बेटा भोला लमही स्थित एक कॉलोनी में किसी परिचित के यहां गया हुआ था.
भोला ने बताया कि दोपहर 2:30 बजे जब वो वापस लौटा तो उसने देखा की मेन गेट खुला हुआ था और कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. खिड़की से जब उसने झांक कर देखा तो उसकी बड़ी बहन श्रेया सिंह फांसी के फंदे से लटकी हुई थी. घबराकर भोला ने इसकी सूचना मकान मालिक सहित अन्य किराएदरों को देते हुए डायल 112 को दी. सूचना पर लालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया.
मृतका के भाई भोला ने बताया कि उसकी बड़ी बहन के सिर के बाल झड़ रहे थे जिसकी वजह से भविष्य में उसकी शादी में होने वाली अड़चनों से वह तनाव में रहती थी, आज उसने अपनी जान दे दी.श्रेया पहड़ियां स्थित एक शॉपिंग मॉल में फ्लोर मैनेजर थी.