Paris Olympics : पहलवान अमन सहरावत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक कई बड़े नेताओं ने दी बधाई
. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेताओं ने पहलवान अमन सेहरावत को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है.
पहलवान अमन सहरावत ने पुरुषों की 57 किलोग्राम भारवर्ग कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. उन्होंने प्यूर्टो रीको के डारियन क्रूज को 13-5 के बड़े अंतर से हराया. ये भारत का पेरिस ओलंपिक्स 2024 में कुल छठा मेडल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेताओं ने पहलवान अमन सेहरावत को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है.
पीएम मोदी ने दी बधाई
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'हमारे पहलवानों की बदौलत हमें और भी गर्व हुआ। पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के लिए अमन सेहरावत को बधाई। उनकी लगन और दृढ़ता साफ तौर पर दिखाई देती है. पूरा देश इस उल्लेखनीय उपलब्धि का जश्न मना रहा है. अमन ने पेरिस ओलंपिक में कुश्ती में भारत को पहला पदक दिलाया. उन्होंने 57 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग के कांस्य पदक के मुकाबले में पुएर्तो रिको के डारियन तोइ क्रूज को अंकों के आधार पर 13-5 से हराया.
सीएम योगी ने लिखा
सीएम योगी ने लिखा, पेरिस ओलंपिक-2024 की कुश्ती प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर श्री अमन सहरावत जी को हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं! उन्होंने आगे कहा, आपकी यह उपलब्धि असंख्य युवाओं के सपनों को नई उड़ान प्रदान करने वाली है. देश को आप पर गर्व है. जय हिंद!
राहुल गांधी ने लिखा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा, फ्रीस्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक जीतने पर अमन सहरावत को हार्दिक बधाई. पेरिस ओलंपिक में भारत को अपना छठा पदक जीतते देखकर बहुत खुशी हुई. हमारे ओलंपिक टीम के प्रदर्शन पर पूरे देश को गर्व है.
बता दें कि, पेरिस ओलंपिक में अमन भारत के एकमात्र पुरुष पहलवान थे, हालांकि, उन्होंने पदकों के सिलसिले को बरकरार रखा. भारत 2008 बीजिंग ओलंपिक के बाद से हर ओलंपिक में कुश्ती में पदक जीत रहा है. 2008 में सुशील कुमार ने कांस्य, 2012 में सुशील ने रजत और योगेश्वर दत्त ने कांस्य, 2016 में साक्षी मलिक ने कांस्य, 2020 टोक्यो ओलंपिक में बजरंग पूनिया ने कांस्य और रवि दहिया ने रजत पदक जीता था. अमन का यह पहला ओलंपिक था और उन्होंने अपने पहले ही ओलंपिक में कांस्य पदक जीत लिया है. इस ओलंपिक में कुश्ती में भारत का खाता खोला. विनेश फोगाट के डिसक्वालिफाई होने के बाद निराशा में डूबे भारत को उन्होंने खुशियां दी हैं.