वाराणसी से चंडीगढ़ और कटरा के लिए के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें कब से शुरु होगा संचालन

माता वैष्णो देवी दरबार जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन के चलाने का फैसला किया है. कैंट स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि ने बताया कि वाराणसी-चंडीगढ़ और माता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी के बीच विशेष ट्रेन का संचालन होगा.

वाराणसी से चंडीगढ़ और कटरा के लिए के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें कब से शुरु होगा संचालन

वाराणसी, भदैनी मिरर। माता वैष्णो देवी दरबार जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन के चलाने का फैसला किया है. कैंट स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने बताया कि ने बताया कि वाराणसी-चंडीगढ़ और माता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी के बीच विशेष ट्रेन का संचालन होगा. ट्रेन नंबर 04211 वाराणसी से 17 अगस्त को दोपहर 2:40 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 6:30 बजे अंबाला कैंट और 7:20 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी.

अंबाला कैंट स्टेशन पर रूकेगी ट्रेन

वापसी में 04212 चंडीगढ़ से 18 अगस्त की सुबह 9:30 बजे प्रस्थान करके 10:15 बजे अंबाला कैंट और अगले दिन देर रात 1:20 बजे वाराणसी पहुंचेगी. बीच रास्ते ट्रेन दोनों दिशाओं में मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, रायबरेली, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद,सहारनपुर, जगाधरी-यमुनानगर और अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर रुकेगी.

इसी तरह दूसरी स्पेशल ट्रेन नंबर 04624 कटरा से 11, 18 और 25 अगस्त को रात 11:45 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 7:50 बजे अंबाला कैंट और रात 11:55 बजे वाराणसी पहुंचेगी.