चौकी इंजार्च ने रिश्वत में मांगा पांच किलो आलू, ऑडियो वायरल होने पर किया गया सस्पेंड
चपुन्ना-भावलपुर पुलिस चौकी में तैनात प्रभारी एसआई रामकृपाल का मोबाइल फोन से किसी से बात करने का एक मिनट 54 सेकंड का ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें वह रिश्वत में पांच किलो आलू की मांग कर रहा है. फरियादी असमर्थता जताते हुए दो किलो ही आलू देने की बात कह रहा है. इस पर चौकी प्रभारी की ओर से पहले तो नाराजगी जताई गई, उसके बाद तीन किलो आलू देने को कहा, जिस पर फरियादी राजी हो गया.
कन्नौज। अभी तक आपने पुलिस द्व्रारा रिश्वत में रुपये मांगते की बहुत सी घटनाएं सामने आती रही हैं, लेकिन अब सब्जी की भी डिमांड होने लगी है. जी हां, सौरिख थाना क्षेत्र से एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां चौकी ईंचार्ज रिश्वत में पांच किलो आलू मांग रहा था. बातचीत का ऑडियो वायरल होने पर एसपी ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार, चपुन्ना-भावलपुर पुलिस चौकी में तैनात प्रभारी एसआई रामकृपाल का मोबाइल फोन से किसी से बात करने का एक मिनट 54 सेकंड का ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें वह रिश्वत में पांच किलो आलू की मांग कर रहा है. फरियादी असमर्थता जताते हुए दो किलो ही आलू देने की बात कह रहा है. इस पर चौकी प्रभारी की ओर से पहले तो नाराजगी जताई गई, उसके बाद तीन किलो आलू देने को कहा, जिस पर फरियादी राजी हो गया.
एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि दरोगा रामकृपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इसकी जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है.