UP-STF से बाहुबली पूर्व विधायक के बेटे विष्णु ने उगले राज, दो सालों से वह रिश्तेदारों से भी नहीं करता था बात, गैंगरेप सहित 8 मुकदमें है दर्ज...
भदोही के ज्ञानपुर से पूर्व विधायक विजय मिश्रा के पुत्र विष्णु मिश्रा को उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP-STF) ने जेल भेज दिया है. यूपी एसटीएफ ने उसे महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। भदोही के ज्ञानपुर से पूर्व विधायक विजय मिश्रा के पुत्र विष्णु मिश्रा को उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP-STF) ने जेल भेज दिया है. यूपी एसटीएफ ने उसे महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया है. खपटिहाॅं थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज का मूल निवासी विष्णु मिश्रा वर्तमान में आनन्द लोक थाना डिफेन्स काॅलोनी जनपद दक्षिणी नई दिल्ली रहता था. पिता विजय मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद विष्णु फरार चल रहा था.
मारपीट कर कब्जा कर लिया था प्रॉपर्टी
बता दें कृष्ण मोहन तिवारी निवासी धनापुर कौलापुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही में मुकदमा पंजीकृत करवाया की पूर्व विधायक विजय मिश्रा, उसकी पत्नी रामलली मिश्रा और उसके बेटे विष्णु मिश्रा ने जबरन मकान को गुण्डई के बल पर कब्जा कर लिया था और मारपीट कर उसके पीडब्लूडी व खनन विभाग की ठेकेदारी फर्म को हडप लिया इतना ही नहीं ठेकेदारी के सारे कार्य कराते हुए पैसा का लेन-देने फर्जी तरीके से खुद के फर्म में कर लिया. कृष्ण मोहन की पैतृक सम्पत्ति को भी कूटरचित वसीयतनामा बनवाकर इनके द्वारा हडपने के लिये डराया धमका रहा है. इसी प्रकार जैतपुरा निवासिनी सरिता (काल्पनिक नाम) ने 18 अक्टूबर 2020 को थाना गोपीगंज पर लिखित सूचना दी गयी कि पूर्व विधायक गोपीगंज विजय मिश्रा, उसके बेटे विष्णु मिश्रा और नाती विकास मिश्रा उसे बन्धक बनाकर बलात्कार किया और उसकी व्यक्तिगत फोटो व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी थी.
अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) वाराणसी जोन ने 1 लाख रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था. पुलिस उपाधीक्षक शैलेश प्रताप सिंह ने एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी के नेतृत्व में निरीक्षक अमित श्रीवास्तव, दरोगा अंगद सिंह यादव व हेड कांस्टेबल राहुल सिंह की टीम ने पुणे (महाराष्ट्र) में मौजूद थी. गिरफ्तार विष्णु ने पूछताछ में बताया कि उसके पिता विजय मिश्रा (पूर्व विधायक ज्ञानपुर भदोही) व अन्य की गिरफ्तारी के बाद विष्णु मुम्बई भाग गया था. कुछ दिन मुम्बई में अपने बहन के यहाॅं रूकने के बाद वहाॅं से हैदराबाद भाग गया था. वहां होटल और गेस्ट हाऊस में छुप कर रह रहा था. नवम्बर 2021 में विष्णु पुणे भाग गया और वहां उसके रिश्तेदार दिनेश पाण्डेय ने किराये पर फ्लैट लेकर उसे दिया था, जहाॅं पर वह लुकछिप कर रह रहा था.
संबंधित खबर: बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा का बेटा 1 लाख का इनामी विष्णु गिरफ्तार, UP-STF ने मुंबई से पकड़ा...