ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी प्रकरण: कॉन्डोलेंस की वजह से सुनवाई टली, अगली तिथि 4 अगस्त मुकर्रर...

ज्ञानवापी प्रकरण में जिला एवं सत्र न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता कमला प्रसाद के निधन के कारण जिला जज की अदालत में सोमवार को होने वाली  सुनवाई टाल दी गयी।

ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी प्रकरण: कॉन्डोलेंस की वजह से सुनवाई टली, अगली तिथि 4 अगस्त मुकर्रर...

वाराणसी,भदैनी मिरर। ज्ञानवापी प्रकरण में जिला एवं सत्र न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता कमला प्रसाद के निधन के कारण जिला जज की अदालत में सोमवार को होने वाली  सुनवाई टाल दी गयी। अधिवक्ता कॉन्डोलेंस कर न्यायिक कार्य से अलग रहे। अदालत ने इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 4 अगस्त की दी है। 

इस सम्बन्ध में वादी संख्या 2 से 4 क्रमशः लक्ष्मी देवी, सीता साहू, मंजू व्यास और रेखा पाठक के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने बताया कि आज सुनवाई नहीं हो पायी क्योंकि सिविल कोर्ट में आज कॉन्डोलेंस हो गयी जिसके बाद जिला जज ने 4 अगस्त की अगली तारीख दोनों पक्षों की सहमति के साथ दी है। 

उन्होंने बताया कि मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता ने इस बात का आश्वासन दिया है कि वह अगली तारीख पर इस केस की जिरह खत्म कर लेगा या ज्यादा से जयदा 5 अगस्त को सुनवाई पूरी हो जायेगी जिसके बाद केस की पोषणीयता पर फैसला आ जाएगा।

संबंधित खबर: ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी प्रकरण: हिंदू पक्ष की दलीलें पूरी, मुस्लिम पक्ष 25 जुलाई को पेश करेगा री-ज्वाइंडर...