कारोबार के नाम पर 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी, एडिशनल पुलिस कमिश्नर के आदेश पर केस दर्ज...
एडिशनल पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर भेलूपुर थाने में नवी मुंबई निवासी पीयूष शाही की शिकायत पर विवेक श्रीवास्तव निवासी चेतगंज स्टीमर घाट मिर्जापुर के खिलाफ कारोबार के नाम पर 40 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। एडिशनल पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर भेलूपुर थाने में नवी मुंबई निवासी पीयूष शाही की शिकायत पर विवेक श्रीवास्तव निवासी चेतगंज स्टीमर घाट मिर्जापुर के खिलाफ कारोबार के नाम पर 40 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया.
नवी मुंबई के रहने वाले पियूष शाही अमेरिका में जाकर कारोबार करते हैं. भेलूपुर थाना क्षेत्र के बिरदोपुर कृष्ण अपार्टमेंट में उनकी बहन रहती है. वह वर्ष 2019 में अपनी बहन के घर आए थे.जहां उनकी मुलाकात विवेक श्रीवास्तव से हुई. विवेक ने पियूष को बताया कि वह आयात-निर्यात का काम करता है. वह टॉवेल, हैंगर कुशन, कवर इत्यादि का आयात निर्यात करके अच्छा पैसा कमाता है. विवेक ने पियूष को बताया कि इस समय टॉवेल आपूर्ति के लिए एक बहुत बड़ा ऑर्डर है. जिसके लिए उसको पैसे की आवश्यकता है. वह पियूष को 50% का पार्टनर बनाकर 40 लाख रुपए ले लिया. पैसा लेने के बाद विवेक कुछ माल बनाकर अमेरिका भेजा. उसके बाद पियूष से संपर्क तोड़ लिया. उसकी शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में लग गई है.