मसाला व्यवसाई के डिग्गी से पैसे उड़ाने वाले चार गिरफ्तार, पुलिस को पीड़ित ने दी थी ₹3 लाख के उच्चकागिरी की सूचना...

राजातालाब पुलिस ने कचनार डीह मंदिर के पास से मसाला व्यवसाई के साथ उचक्कागिरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से घटना के ₹ 6 हजार नगद के अलावा उनकी निशानदेही पर बैग और 2 बिल बाउचर और कागजात बरामद किए है. घटना का खुलासा डीसीपी गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह ने अपने बाबतपुर कार्यालय में मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान दी. डीसीपी ने पुलिस टीम को ₹ 10, हजार नगद देने की घोषणा की.

मसाला व्यवसाई के डिग्गी से पैसे उड़ाने वाले चार गिरफ्तार, पुलिस को पीड़ित ने दी थी ₹3 लाख के उच्चकागिरी की सूचना...

वाराणसी, भदैनी मिरर। राजातालाब पुलिस ने कचनार डीह मंदिर के पास से मसाला व्यवसाई के साथ उचक्कागिरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से घटना के ₹ 6 हजार नगद के अलावा उनकी निशानदेही पर बैग और 2 बिल बाउचर और कागजात बरामद किए है. घटना का खुलासा डीसीपी गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह ने अपने बाबतपुर कार्यालय में मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान दी. डीसीपी ने पुलिस टीम को ₹ 10, हजार नगद देने की घोषणा की.

ऑपरेशन दृष्टि से मिली सफलता

डीसीपी गोमती जोन ने बताया कि “ऑपरेशन दृष्टि” के तहत लगे सीसीटीवी कैमरे में पुलिस को घटना के समय ही उच्चकागिरी करने वाले चारों संदिग्ध दिखाई दिए थे, जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर राजातालाब पुलिस ने बीरभानपुर नहर के पास से नवापुर बाकी पाड़ा महाराष्ट्र निवासी कार्तिक बालू नायडू, करन नायडू प्रभाकर संजय रजनी नायडू और ढांचा भवन थाना चिमनगंज एमपी निवासी शिवा गायकवाड़ को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि यह अंतरराज्यीय गैंग है, पुलिस इनसे वाराणसी जोन में किए गए अपराध के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है. यह वाराणसी में आवासित होकर घटना को अंजाम देते थे. गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षण राजातालाब के आलावा दरोगा रविकांत चौहान, दरोगा प्रदीप कुमार पांडेय, कांस्टेबल चंचल सिंह, लालजीत सरोज और चालक सर्वजीत यादव शामिल रहे.

तीन लाख के चक्कागिरी की दी थी सूचना

राजातालाब थाने से चंद कदम की दूरी पर मसाला कारोबारी निखिल गुप्ता ने बीते गुरुवार को पुलिस को सूचना दी कि वह कचनार गांव में अपने एजेंसी पर बाइक से पहुंचे थे. उसी दौरान उचक्कों ने मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखें ₹ 3 लाख से ऊपर पैसे उडा दिए. जब व्यापारी बाहर आया तो बाइक की डिग्गी में पैसे नहीं थे. डीसीपी गोमती जोन ने बताया कि जब पीड़ित से दुबारा पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि कैश ₹ 12 हजार थे बाकी के चेक और बाउचर थे.