पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज आएंगे वाराणसी, 21 सितंबर को BHU में आयोजित संगोष्ठी में होंगे शामिल
वाराणसी, भदैनी मिरर। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे है. वह दोपहर 2 बजे करीब वाराणसी पहुंचेगे. इस दौरान वह वह काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में 21 सितंबर को धन्वंतरि सभागार में आयोजित एक संगोष्ठी में शामिल होंगे.
यह संगोष्ठी गौ-संवर्द्धन और जैविक खेती के विषय पर आयोजित की जा रही है, जिसमें कृषि और पशुपालन से जुड़े विशेषज्ञ और विद्वान अपने विचार साझा करेंगे. इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में टिकाऊ खेती और पशुधन संवर्द्धन को बढ़ावा देना है, जो जैविक खेती के माध्यम से किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने पर केंद्रित है.
रामनाथ कोविंद के इस दौरे को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.