संत रविदास मंदिर पहुंची पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार, बोलीं- शिक्षा और स्वास्थ्य पर कुछ खास नहीं...

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार शनिवार को राजघाट स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास मन्दिर पहुँची.

संत रविदास मंदिर पहुंची पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार, बोलीं- शिक्षा और स्वास्थ्य पर कुछ खास नहीं...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार शनिवार को राजघाट स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास मन्दिर पहुँची. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में आम बजट पर चुप्पी तोडी. उन्होंने आम बजट को निशाराजनक बताया. उन्होंने कहा की आम बजट से निराशा हुई है. बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य पर राशि कम हो गई, गरीबों और बेरोजगारों के लिए कुछ खास नहीं है. 

मीरा कुमार पहले अपने पिता पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम जी को पुष्पाजंलि अर्पित कर संत शिरोमणि गुरु रविदास को अंगवस्त्रम भेटकर  आशीर्वाद प्राप्त किया. उन्होंने कहा की यह भव्य मंदिर मेरे पूज्य पिता बाबू जगजीवन राम ने निर्मित कराया है. जहां हर वर्ष भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और उनके चरणों मे सिर झुकाते हैं. संत रविदास जी मध्य युगीन भारत में जरूर हुए थे लेकिन उनके विचार आधुनिक थे. आजकल के लिए बने थे और वह चाहते थे समाज में बराबरी हो हम भी यही चाहते हैं. निर्भीक थे वो लेकिन अमृतवाणी में उन्होंने अपने पद लिखे और दुनिया को संदेश पहुंचाया की सब मनुष्य बराबर हैं. काशी नगर है और एक विचार है. नगर बदलता है और उन्नति करता है. जो विचार है जो गुरुजी का विचार है वह हर के हृदय में होना चाहिए और उन्नत होना चहिये.