हरिश्चंद्र महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए छात्रों ने बनाई योजना, अनोखे तरीके से करेंगे अब आंदोलन...
मैदागिन स्थित हरिश्चंद्र महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की मांग के लिए दस दिनों के आंदोलन की रूपरेखा तैयार किया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। मैदागिन स्थित हरिश्चंद्र महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की मांग के लिए दस दिनों के आंदोलन की रूपरेखा तैयार किया है. इस बाबत छात्रसंघ से जुड़े छात्रों ने विश्वविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंप दिया है. छात्रों ने बताया की जब तक छात्रसंघ चुनाव तिथि घोषित नहीं होती है तब तक हम आंदोलन को बाध्य होंगे.
विश्वविद्यालय में अध्यक्ष पद की तैयारी कर रहे आनंद कुमार मौर्या और रवि कुमार नामक छात्रों ने बताया की छह फरवरी से 25 फरवरी तक यह आंदोलन चलेगा. पहले दिन छह फरवरी को ढोल पीटकर छात्रसंघ चुनाव के तिथि की भीख मांगना, आठ फरवरी को कॉलेज प्रशासन की शव यात्रा और शव दाह, 9 फरवरी को कॉलेज प्रशासन का पिंडदान, 10 फरवरी को मुंडन और दसवां, 11 फरवरी को शोक सभा और शोक पत्र वितरण, 13 फरवरी को प्रसाद वितरण, 15 फरवरी को कॉलेज प्रशासन का शांति हवन, 17 फरवरी को छात्र महापंचायत, 20 फरवरी को भूख हड़ताल और 25 फरवरी को जल त्याग करेंगे.