होटल बनारस कोठी और रिवर पैलेस का मुआयना करने पहुंचे पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर, कहा- यह प्रकरण भ्रष्टाचार का प्रतीक
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने शुक्रवार को होटल बनारस कोठी और रिवर पैलेस का मुआयना किया. इसके बाद अमिताभ ठाकुर ने कहा कि यह प्रकरण सीधी तरह गंभीर भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने शुक्रवार को होटल बनारस कोठी और रिवर पैलेस का मुआयना किया. इसके बाद अमिताभ ठाकुर ने कहा कि यह प्रकरण सीधी तरह गंभीर भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है.
उन्होंने आगे कहा कि इस होटल को कथित रूप से 50 मीटर के ग्रीन बेल्ट में होने के नाम पर गिराया गया है, जबकि उन्होंने स्वयं मौके पर लगभग 27- 28 ऐसे होटल, होलीडे इन, कोठियां आदि देखी जो ग्रीन बेल्ट में थी. इनमें कंफर्ट इन नाम का एक होटल बिल्कुल वरुणा नदी के तलछठ में था.
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि होटल के कुछ लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि वाराणसी विकास प्राधिकरण में पदस्थापित एक भाजपा नेता ने उनसे दो करोड़ रुपए की मांग की थी और नहीं देने पर यह कार्रवाई की गई है.
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि मौके पर कंफर्ट इन, भाजपा के एक पूर्व सांसद, एक रिटायर्ड कर्नल और भाजपा नेता सहित तमाम ऐसे भाजपा से संबंधित लोगों के कोठियां और होटल मिले जो ग्रीन बेल्ट में दिख रहे हैं. वर्तमान समय में भी उस होटल के ठीक पीछे मिलन होटल नाम से एक होटल बन रहा है जिसका बड़ा हिस्सा ग्रीन बेल्ट में है.
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इसे भ्रष्टाचार का सीधा उदाहरण मानती है और इसे कोर्ट में ले जाएगी. साथ ही एडीएम सिटी द्वारा सार्वजनिक रूप से एक व्यक्ति को मारने के मामले को प्रशासनिक कदाचार मानते हुए इस संबंध में भी कार्यवाही करेगी.
मौके पर उनके साथ वाराणसी के जोनल अध्यक्ष आर के श्रीवास्तव, अरविंद सिंह, प्रदीप चौबे, मोहम्मद हसीद आदि मौजूद थे.