पीएम मोदी के आगमन को लेकर अन्य जनपदों से आ गई फोर्स, अफसरों ने की ब्रीफिंग...

पीएम मोदी के आगमन को लेकर अन्य जनपदों से आ गई फोर्स, अफसरों ने की ब्रीफिंग...

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी दो दिवसीय दौरे पर 22 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचेंगे. पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल का यह अंतिम काशी दौरा होगा. पीएम 22 की रात वाराणसी पहुंचेंगे और बरेका में रात्रि विश्राम करेंगे. पीएम आगमन को लेकर वाराणसी से बाहरी जनपदों से फोर्स आ गई है. उन्हे ब्रीफिंग भी मंगलवार को कर दी गई.

पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन, अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा रघुवीर लाल ने यातायात लाइन सभागार में जनपद के अफसरों और बाहर से आए पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया. अफसरों ने पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी. ड्यूटी प्वाइंट को तब तक कोई पुलिसकर्मी नहीं छोड़ेगा जब तक वीवीआईपी अपने अगले गंतव्य तक चले नहीं जाते.

पुलिस अफसरों ने कहा कि पीएम मोदी सीर गोवर्धनपुर में संत रविदास जयंती में हिस्सा लेने जाएंगे. ऐसे में अनुयायियों की भीड़ होगी, पुलिसकर्मी यह ध्यान रखेंगे कि उनके साथ विनम्रता से ही पेश आए. इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर ने पीएम के आगमन को लेकर खुफिया एजेंसी को अलर्ट पर रखा है. इसके अलावा पुलिस कमिश्नर और एडीजी सुरक्षा ने यातायात व्यवस्था को भी जोर देते हुए कहा कि पीएम आगमन के दौरान किसी भी प्रकार से आमजनता को तकलीफ न हो, ऐसे प्लान बनाएं जायेंगे.

ब्रीफिंग के दौरान ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (मुख्यालय एवं अपराध) डॉ. के. एजिलरसन, एडिशनल पुलिस कमिश्नर (कानून एवं व्यवस्था) एस. चन्नप्पा, पुलिस उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी ओ.पी. सिंह, डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार, डीसीपी वरूणा जोन श्याम नारायण सिंह, डीसीपी गोमती मनीष कुमार शान्डिल्य, डीसीपी सुरक्षा एवं अभिसूचना सूर्यकान्त त्रिपाठी, डीसीपी क्राइम चन्द्रकान्त मीना के अलावा सभी अपर पुलिस उपायुक्त, सभी सहायक पुलिस आयुक्त मौजूद रहे.

संबंधित खबरें: सीर गोवर्धनपुर में PM के आगमन की तैयारियां तेज, एसपीजी ने देखी व्यवस्था...