सीर गोवर्धनपुर में PM के आगमन की तैयारियां तेज, एसपीजी ने देखी व्यवस्था...
वाराणसी, भदैनी मिरर। पीएम मोदी 23 फरवरी को सीर गोवर्धनपुर जायेंगे. पीएम मोदी सबसे पहले संत रविदास मंदिर में मत्था टेकेंगे और उसके बाद इंदौर के मूर्तिकार महेंद्र कोडवानी द्वारा बनाई गई संत रविदास की कांस्य प्रतिमा का पार्क में अनावरण करेंगे. वह मंच से जनता को संबोधित कर नए लंगर हॉल में बैठकर पंगत में लंगर छकेंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर डीआईजी एसपीजी के नेतृत्व में अफसर सोमवार सुबह बीएचयू हेलीपैड से लेकर संत रविदास मंदिर तक का गहनता से निरीक्षण किया.
उधर, मंदिर ट्रस्ट की ओर से भी देश-विदेश से जुटने वाले श्रद्धालुओं के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. सेवादारों ने अपनी-अपनी जिम्मेदारी उठा ली है.
संत रविदास जयंती पर होने वाले श्रद्धालुओं के भीड़ को नियंत्रित करने और पीएम मोदी के आने-जाने, मंदिर में मत्था टेकने और पार्क में मूर्ति के अनावरण और संबोधन के लिए बन रहे मंच के अलावा पार्किंग व्यवस्था का जायजा लिया. एसपीजी के अफसरों ने लंगर हॉल में बैठक की और आवश्यक निर्देश दिए. बैठक में एसपीजी ने सुरक्षा का खांका खींचते हुए निर्देश दिया कि जो भी तैयारियां शेष है, उन्हे पूरा किया जाए.
प्रधानमंत्री के लिए बनने वाले 10 फिट ऊंचा तथा 32*56 के मंच पर मंदिर ट्रस्ट की ओर से कौन कौन रहेंगे इसका ब्यौरा मांगा. इस दौरान इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को पार्क में प्रवेश द्वार और चेकिंग प्वाइंट्स की जानकारी मांगी. मंदिर ट्रस्ट की ओर से बताया गया कि करीब 20 हजार श्रद्धालु पार्क में बैठ सकते है. बैठक में एसपीजी के अफसरों ने स्थानीय प्रशासन को सुरक्षा और व्यवस्था के संबंध में जरूरी निर्देश दिए.
जिला प्रशासन की ओर से सड़क निर्माण, विद्युत कार्य, पेयजल उपलब्धता, सीवर निकासी सहित मोबाइल टवायलेट सहित अन्य कार्यों को युद्धस्तर पर कर दिया गया है. इस बार मंदिर ट्रस्ट ने लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने का उम्मीद जताई है.