लखनऊ-बनारस इंटरसिटी के कोच में बोरे में बंधा मिला महिला का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस...
बनारस (मंडुवाडीह) स्टेशन पर लखनऊ से बनारस के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल कोच में बोरे में भरा महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया है
वाराणसी, भदैनी मिरर। बनारस (मंडुवाडीह) स्टेशन पर लखनऊ से बनारस के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल कोच में बोरे में भरा महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम के साथ सीओ जीआरपी कुंवर प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे. जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने बोरे को खोलकर तलाशी ली तो कोई ऐसा कागजात नहीं मिला जिससे शिनाख्त हो सके.
जानकारी के अनुसार लखनऊ-बनारस इंटरसिटी (15108) मंगलवार की रात करीब 8 बजे बनारस स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर आकर खड़ी थी. रात करीब 12:40 बजे स्टेशन मास्टर बनारस एवं सी.से. ई/ समाधि बनारस के संयुक्त मेमो से ट्रेन के जनरल कोच में जुट के बोरे में खून से सना शव मिलने की सूचना मिली. सूचना पर सहायक उप निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह अपने हमराही हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार तिवारी के साथ मौके पर पहुंचे. बोरे से दुर्गंध आने पर जीआरपी उप निरीक्षक धनंजय मिश्रा भी मौजूद थे. सूचना पर मंडल चिकित्सालय पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के रेलवे डॉक्टर आशीष गुप्ता भी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद बोरे को खोला गया.
बोरे में महिला का हाथ-पैर रस्सी से बंधा हुआ था. बोरा खून से सना था. पुलिस के मुताबिक महिला का उम्र करीब 30 वर्ष है. अज्ञात महिला के शिनाख्त की कोशिश जीआरपी और आरपीएफ की टीम कर रही है. आरपीएफ के जवानों ने शव को कब्जे में ले लिए है.