वाराणसी में अंतिम चरण का चुनाव जारी, 5 बजे तक हुई इतनी फीसदी वोटिंग 

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण केमतदान को लेकर वाराणसी में मतदान जारी है. सुबह सात बजे ही मतदाता अपने बूथ पर वोटिंग के लिए पहुंच रहे है. मतदाताओं में लोकतंत्र के इस महापर्व को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है.

वाराणसी में अंतिम चरण का चुनाव जारी, 5 बजे तक हुई इतनी फीसदी वोटिंग 

वाराणसी, भदैनी मिरर। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान को लेकर वाराणसी में मतदान जारी है. सुबह सात बजे ही मतदाता अपने बूथ पर वोटिंग के लिए पहुंच गए. मतदाताओं में लोकतंत्र के इस महापर्व को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला.

इन दिनों जारी प्रचंड गर्मी और लू के बीच आज मौसम भी सुहाना रहा, जिससे मतदाता ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोटिंग के लिए निकले. युवाओं और बुजुर्गों में भी मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है.वहीं वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो 5 बजे तक वाराणसी लोकसभा सीट पर  54.76 फीसदी मतदान हुआ है.

वहीं विधानसभावार की बात करें तो शहर उत्तरी में 53.08 फीसदी, शहर दक्षिणी में  54 वाराणसी कैंट में 50 , उसके बाद रोहनिया में 56.8 और सेवापुरी विधानसभा में 59.14 फीसदी वोटिंग है.

लोकसभा निर्वाचन के सातवें चरण में यूपी में शाम 5:00 बजे तक 54 फ़ीसदी मतदान हुए हैं- 

  1. महराजगंज - 58.66%
  2.  गोरखपुर - 52.53%
  3. कुशीनगर - 56.04%
  4.  देवरिया - 54.13%
  5. बांसगांव - 50.06%
  6.  घोसी - 53.19%
  7. सलेमपुर- 50.21%
  8. बलिया - 50.56%
  9.  गाजीपुर - 53.53%
  10.  चंदौली - 58.19%
  11.  वाराणसी - 54.58%
  12. मिर्जापुर - 55.83%
  13. रॉबर्ट्सगंज - 54.25%