Lok Sabha Election 2024 : वाराणसी में सकुशल संपन्न हुआ मतदान, इतने फीसदी लोगों ने किया वोट...

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो गया है. सुबह सात बजे शुरु हुआ मतदान शाम छह बजे तक निरंतर चलता रहा.

Lok Sabha Election 2024 : वाराणसी में सकुशल संपन्न हुआ मतदान, इतने फीसदी लोगों ने किया वोट...

वाराणसी, भदैनी मिरर। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो गया है. सुबह सात बजे शुरु हुआ मतदान शाम छह बजे तक निरंतर चलता रहा. कई बूथों से शिकायतें पहुंची, जिसका जिला प्रशासन ने तत्काल निस्तारण करवाया. मतदान को लेकर शुरुआती दौर में जनता ने कम दिलचप्सी दिखाई लेकिन मौसम ने ऐसा साथ दिया कि मतदाता झूमकर घरों से निकले और ईवीएम का बटन दबाकर लोकतंत्र के पर्व का जश्न मनाया. वाराणसी लोकसभा सीट में 56.35 फीसदी मतदान हुआ है.

इस बार वोटर्स ने जागरूकता का परिचय दिया. कोई ट्राइसाइकल से तो कोई एंबुलेंस से अपने मत का उपयोग करने पहुंचा. अफसरों और विशिष्ठजनों ने जनता का हौसला बढ़ाते रहे. फर्स्ट टाइम वोटर्स पूरे उत्साह के साथ बटन दबाया. वहीं थर्ड जेंडर के बीच भी मतदान को लेकर जागरूकता दिखाई दी.

वहीं विधानसभावार की बात करें तो वाराणसी लोकसभा सीट पर शहर उत्तरी में 54.55 फीसदी, शहर दक्षिणी में 57.7 वाराणसी कैंट में 51.47 उसके बाद रोहनिया में 58.77 और सेवापुरी विधानसभा में 60.93 फीसदी वोटिंग.