वाराणसी में पिकअप के धक्के से महिला कांवड़िया का टूटा पैर, आक्रोशित कांवड़ियों ने रोहनिया-मोहनसराय मार्ग पर किया चक्का जाम

तेज रफ़्तार पिकअप के धक्के से भदोही निवासी महिला कावड़िया घायल हो गई. जिसके बाद आक्रोशित कांवड़ियों ने चक्का जाम कर बवाल कर दिया।

वाराणसी,भदैनी मिरर। रोहनिया-मोहनसराय मार्ग पर गुरुवार को तब कांवरिया ने बवाल काट दिया जब पिकअप के धक्के से महिला कांवरिया का पैर टूट गया. घटना से आक्रोशित कांवरियों ने चार पहिया वाहन के शो रूम पर पथराव करने लगे. सूचना मिलते ही एडीसीपी टी. सरवरण मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद उन्हें समझाया. कांवरियों से वार्ता कर एडीसीपी ने कहा कि पिकअप मालिक घायल महिला कांवरिया का इलाज करवाएंगे. 

जानकारी के अनुसार रोहनिया थाना के मोहनसराय तड़िया में भदोही निवासी महिला की पिकअप के धक्के से पैर टूटने से कांवरियों ने रोहनिया मोहनसराय मार्ग पर घंटो किया चक्का जाम कर दिया. कांवरियों ने उक्त महिला को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां गुस्साए कांवरियों ने मालवाहक टेम्पो की पीछा करते हुए पथराव साथ ही टैम्पो चालक ने टैम्पो को लेकर फोर वीलर शोरूम में बचाते हुए घुस गया.  रोहनिया मोहनसराय मार्ग पर चक्का जाम करते हुए सड़क व शोरूम पर पथराव करने लगे.

घटना के बाद जिससे राजातालाब मोहनसराय रोहनिया मार्ग पर भारी वाहनों का लंबी कतार लग गई. एडीसीपी वरुणा जोन टी सरवरणन ने कावरियों को काफी मशक्कत से समझाया. कावरियों को समझाने के बाद पुलिस ने सुरक्षित पिकअप वाहन के चालक को थाने भिजवाया. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि कांवरियों के लिए स्थाई लेन मार्ग बनाया गया है लेकिन उसे पर भी भारी वाहनों का आवागमन होता रहता है, जिससे कि कांवरिया दुर्घटना शिकार हो जाते हैं. हालांकि पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी है.