पिता की पिटाई बनी हिस्ट्रीशीटर सोनू के हत्या की वजह, पिस्टल सहित तीन अरेस्ट, दो की तलाश जारी...

नाथूपुर (मंडुवाडीह) निवासी हिस्ट्रीशीटर सोनू यादव की हत्या का खुलासा शनिवार को पुलिस ने कर दी दिया. तीन आरोपियों को पुलिस ने एक पिस्टल और दो कारतूस के साथ अरेस्ट कर प्रेसवार्ता की.

पिता की पिटाई बनी हिस्ट्रीशीटर सोनू के हत्या की वजह, पिस्टल सहित तीन अरेस्ट, दो की तलाश जारी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। नाथूपुर (मंडुवाडीह) निवासी हिस्ट्रीशीटर सोनू यादव की हत्या का खुलासा शनिवार को पुलिस ने कर दी दिया. तीन आरोपियों को पुलिस ने एक पिस्टल और दो कारतूस के साथ अरेस्ट कर प्रेसवार्ता की. डीसीपी वरुणा जोन श्याम नारायण सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एफसीआई गोदाम गेट के पास पीपल के पेड़ के चबूतरे से गिरफ्तार किया है. फरार दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें ताबड़तोड़ दबिश दे रही है.

सुनील के पिता से की थी मारपीट

डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार होने वालों में भुल्लनपुर (मंडुवाडीह) का सुनील कुमार पटेल, अभिषेक पटेल उर्फ कल्लू के अलावा नाथूपुर (भुल्लनपुर) का रहने वाला अजीत कुमार पटेल शामिल है. जबकि पुलिस को हत्या में शामिल आनन्द पटेल तथा वीरू पटेल की तलाश है. ये पुलिस की पकड़ से दूर है.पुलिस की पूछताछ में आरोपित सुनील ने बताया कि, सोनू यादव से हम लोगों की पुरानी रंजिश थी और कई बार हम लोगो में लड़ाई झगड़ा हुआ था. सोनू ने गत दो मार्च को उसके पिता बलवन्त पटेल को काफी मारा-पीटा था. पुरानी रंजिश व खुन्नस को लेकर सुनील और उसका चचेरा भाई अभिषेक पटेल उर्फ कल्लू व उसका मित्र अजीत कुमार पटेल व भाई आनन्द पटेल तथा वीरू पटेल के साथ घात लगाकर जलालीपट्टी में हमलोग बैठ गए थे. जब सोनू यादव छविकान्त प्रधान के घर के सामने आया तभी हमलोग मिलकर उसे घेर कर गोली मारकर मौके से भाग गए थे.

गिरफ्तार करने वाली टीम

प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय,  उपनिरीक्षक सत्यप्रकाश यादव, उपनिरीक्षक पवन यादव, उपनिरीक्षक चन्द्रशेखर यादव, हेड का. सुनील कुमार राय, हेड का. शक्ति सिंह, हेड का. शत्रुधन सिंह, हेड का. सुरेश सरोज, का. सूर्यभान सिंह, का. अमित कुमार तिवारी, का. अवनीश कुमार यादव, का. सचिन्द्र गौड़ के साथ ही  एसओजी की टीम में मनीष मिश्रा,चंद्रभान यादव,ब्रह्मदेव सिंह,पवन तिवारी, संतोष पासवान आदि शामिल रहे।