एंटी एनटीए के सहयोग से भेलूपुर पुलिस ने पकड़ा तस्कर, 24.59 किलो गांजा बरामद...

शहर के विभिन्न स्थानों पर गांजा की सप्लाई चल रही है. कई बार पुलिस को सफलता भी हाथ लगती है.

एंटी एनटीए के सहयोग से भेलूपुर पुलिस ने पकड़ा तस्कर, 24.59 किलो गांजा बरामद...

वाराणसी, भदैनी मिरर। शहर के विभिन्न स्थानों पर गांजा की सप्लाई चल रही है. कई बार पुलिस को सफलता भी हाथ लगती है. ए. एनटीएफ टीम की सक्रियता से एक तस्कर को भेलूपुर पुलिस की मदद से रविंद्रपुरी चौराहे से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसके पास से 24.59 किलो गांजा बरामद किया.

एंटी एनटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार त्रिपाठी को सूचना मिली कि एक तस्कर रविंद्रपुरी चौराहे के पास गांजा की खेप लेकर तस्करी करने के फिराक में है. सूचना पर भेलूपुर इंस्पेक्टर विजय शुक्ला की टीम ने चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया. उसके पास से 24 किलो 590 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने शिव प्रसाद गुप्ता निवासी पुराना शहर मोहल्ला, दाउदनगर (औरंगाबाद) बिहार बताया. बताया कि वह गांजा लेकर बेचने के लिए आया था. भेलूपुर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है.

गिरफ्तारी करने वाली संयुक्त पुलिस व ए. एनटीएफ टीम में प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर विजय कुमार शुक्ला, दरोगा अनुराग मिश्रा, हेड कांस्टेबल शिवनारायण यादव, कांस्टेबल सुनील यादव शामिल रहे. इनके अलावा ए. एनटीएफ गाजीपुर के दरोगा सुरेश गिरी, कांस्टेबल इन्द्रपाल, आपरेशन युनिट वाराणसी से हेड कांस्टेबल सुनील त्रिपाठी, आनन्द तिवारी, अभिषेक कुमार, सतीश कुमार, सचिन कुशवाहा और इन्द्रजीत कुमार शामिल रहे.