हिस्ट्रीशीटर सोनू का शव रखकर प्रदर्शन, डीसीपी के आश्वासन पर माने परिजन, पुलिस कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल...
नाथूपुर (मंडुवाडीह) निवासी हिस्ट्रीशीटर सोनू यादव की गुरुवार को हत्या देसी शराब के दुकान पर एक दिन पहले हुए विवाद को बताया जा रहा है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। नाथूपुर (मंडुवाडीह) निवासी हिस्ट्रीशीटर सोनू यादव की गुरुवार को हत्या देसी शराब के दुकान पर एक दिन पहले हुए विवाद को बताया जा रहा है. शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को मिला तो उन्होंने नाथूपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास जाम लगा दिया. जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मी मानने में जुटे लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं हुए. डीसीपी वरुणा जोन श्याम नारायण सिंह के आश्वासन के बाद परिजन माने.
परिजनों का कहना था कि जिनके ऊपर आरोप है वह अक्सर थाने के पुलिसकर्मियों संग देखे जाते थे. पुलिस उनका संरक्षण कर रही है. डीसीपी ने विश्वास दिलाया कि शेष बचे नामजद आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी होगी. उधर दो नामजद आरोपियों जलालीपट्टी निवासी सुनील पटेल उर्फ बाबू, अभिषेक उर्फ कल्लू ने मंडुवाडीह थाने में शुक्रवार को समर्पण कर दिया, जबकि अजीत पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अन्य छह लोग हिरासत में लिये गये हैं.
बता दें कि इस घटना में सोनू के भाई राकेश की तहरीर पर जलालीपट्टी निवासी छविनाथ पटेल, रवि उर्फ वीरू पटेल, सुनील पटेल उर्फ बाबू, अभिषेक उर्फ कल्लू, आनंद पटेल उर्फ गोलू और अन्य दो अज्ञात पर मंडुवाडीह थाने में हत्या का केस किया गया है.आरोप है कि सुनील पटेल ने गोली मारी. सोनू की हत्या में नामजद रवि उर्फ वीरू भी मंडुवाडीह थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उस पर लूट, मारपीट आदि के कुल 14 मुकदमे दर्ज हैं.