EVM मामला: परिवहन प्रोटोकॉल का पालन न करने पर EVM प्रभारी हटाये गए...
EVM case: EVM in-charge removed for non-compliance with transport protocol. ईवीएम को लेकर वाराणसी में हुए हंगामे के बाद प्राथमिक जांच उपरांत जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने ईवीएम प्रभारी को निर्वाचन कार्य से मुक्त कर दिया है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। ईबीएम को लेकर हुई फजीहत के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने ईवीएम प्रभारी अपर जिलाधिकारी नलिनी कांत सिंह को ईवीएम परिवहन में लापरवाही बरतने पर 8 मार्च की देर रात तत्काल प्रभाव से निर्वाचन कार्य से अवमुक्त करते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को ईवीएम प्रभारी बनाया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी को बगैर सूचना दिये तथा ईवीएम परिवहन की जानकारी प्रत्याशियों को मूवमेंट प्लान दिए बिना वेयरहाउस से निकाली गई तथा परिवहन प्रोटोकॉल का कोई पालन नहीं किया गया जिस कारण उन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से अवमुक्त किया गया है।