जनसुनवाई के दौरान लेखपाल को DM ने नोटिस और चेतावनी पत्र देने का दिया निर्देश...

कलेक्ट्रेट स्थित राइफल क्लब सभागार में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सोमवार को जन सुनवाई की।

जनसुनवाई के दौरान लेखपाल को DM ने नोटिस और चेतावनी पत्र देने का दिया निर्देश...

वाराणसी,भदैनी मिरर। कलेक्ट्रेट स्थित राइफल क्लब सभागार में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सोमवार को जन सुनवाई की।  जिसमें भू राजस्व, स्वास्थ्य, अतिक्रमण हटवाने सहित विभिन्न प्रकरण प्रस्तुत किये गये। सुनवाई के दौरान ग्राम हरपालपुर तहसील सदर थाना लोहता के संजय कुमार सिंह द्वारा शिकायत दर्ज करायी गयी कि भू माफिया राम दुलार सिह पुत्र स्व. जद्दू सिंह ग्राम सभा की सार्वजनिक सम्पत्ति तालाब व अन्य स्थानों पर अवैध कब्जे किये गये हैं।

मण्डलायुक्त वाराणसी द्वारा तीन दिन में खाली कराने का निर्देश दिया गया था लेकिन 09 माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं किये जाने की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी ने आज ही सम्बन्धित लेखपाल को शोकाज़ नोटिस तथा चेतावनी पत्र देने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही राजेश नाथ पाण्डेय निवासी ग्राम पंचायत दासेपुर, विकासखण्ड हरहुआ द्वारा सीवर ओवरफ्लो करने की शिकायत की गयी जिसपर खण्ड विकास अधिकारी बड़ागांव को जांच कराने का निर्देश दिया गया।