दिनेश लाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना, अखिलेश यादव को दी इस बात की चुनौती...
अभिनेता से नेता बने आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव (निरहुआ) सोमवार को वाराणसी पहुंचे.
वाराणसी, भदैनी मिरर। अभिनेता से नेता बने आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव (निरहुआ) सोमवार को वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस के भारत जोड़ो न्याय यात्रा से लेकर सपा के अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. दिनेश लाल यादव ने इस दौरान बीजेपी की जमकर तारीफ की और कहा कि पीएम मोदी जी के नेतृत्व में देश मजबूत हो रहा है और सभी वर्गों का ख्याल केवल बीजेपी ही रखती है.
अखिलेश यादव द्वारा एमपी सीएम के बहाने बीजेपी पर निशाना साधने के बयान पर दिनेश लाल यादव ने कहा कि यदि सच में वह यादवों के असली नेता है तो उन्हे यादव समाज के लिए पहले सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि अखिलेश को यह पता है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे है. उन्हे बीजेपी से गठबंधन करना चाहिए, न की दूर दूर तक अंधकारमय भविष्य INDIA के साथ. यादवों का भविष्य भी अंधकार में डालने वाले भी अखिलेश यादव है.
दिनेश लाल यादव ने अपने बयानों में कहा कि आजमगढ़ में लगातार विकास कार्य हो रहे है. मैं हमेशा अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचकर विकास कार्यों की समीक्षा करता हूं. खुली चुनौती देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव अखिलेश यादव आजमगढ़ से लड़ लें, खुद पता चल जायेगा.
दिनेश लाल यादव ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कहा कि यूपी में कांग्रेस कबकी खत्म हो चुकी है. इन सबसे जनता को कोई मतलब नहीं है. जनता को बीजेपी की विकास नीति पसंद है. इस दौरान दिनेश लाल यादव (निरहुआ) का पट्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.